इस बार का त्योहारी सीजन ऑटो इंडस्ट्री के लिए पिछले एक दशक में सबसे खराब रहा। वाहनों की बिक्री में 5 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले साल अक्टूबर के महीने में 14,41,299 वाहनों का पंजीकरण किया गया था जबकि इस साल के अक्टूबर महीने में यह आंकड़ा करीब 5.33 प्रतिशत तक घटकर 13,64,526 रह गया।
वाहन डीलर्स फेडरेशन के आंकड़ों के अनुसार करीब 42 दिनों के फेस्टिवल सीजन के दौरान यह आंकड़ा 20,90,893 रहा जो पिछले साल की तुलना में 18 प्रतिशत तक कम है। पिछले साल त्योहारी सीजन के दौरान करीब 25,56,335 वाहनों को बेचा गया। वाहन बिक्री में हुई गिरावट को लेकर फेडरेशन के अधिकारियों ने कहा कि यह पिछले एक दशक का सबसे ख़राब त्योहारी सीजन रहा है। सेमी कंडक्टर की कमी की वजह से ग्राहकों की जरूरत को पूरा नहीं किया गया।
इस बार यात्री वाहनों की मांग में भी काफी गिरावट देखने को मिली। इस साल अक्टूबर के महीने में करीब 2,28,431 वाहनों की बिक्री की गई। जो पिछले साल की तुलना में 11.38 प्रतिशत तक कम थी। पिछले साल अक्टूबर के महीने में 2,57,756 वाहनों को बेचा गया था। वहीं 42 दिनों के फेस्टिवल सीजन में इस साल सिर्फ 3,24,542 वाहन बेचे गए जबकि पिछले साल त्योहारी सीजन के दौरान 4,39,564 यात्री वाहन बेचे गए। इस बार एंट्री लेवल के कारों की मांग में भी काफी कमी देखने को मिली।
इस बार के त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की भी अच्छी खासी बिक्री नहीं हुई। फेडरेशन के आंकड़ों के अनुसार इस साल के अक्टूबर महीने 9,96,024 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल के अक्टूबर महीने में 10,60,337 वाहनों को बेचा गया था। इस बार त्योहारी सीजन के दौरान भी सिर्फ 15,79,642 वाहनों की बिक्री हुई जो पिछले साल की तुलना में करीब 18.49 प्रतिशत तक रही। पिछले साल त्योहारी सीजन में 19,38,066 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। दोपहिया वाहनों की मांग में कमी को लेकर फेडरेशन का तर्क है कि तेल के बढ़ते