भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय अपनी टीम के साथ वर्ल्ड कप 2019 फतह करने के लिए इंग्लैंड में व्यस्त हैं। बीते कल भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त भी दी, लेकिन इधर बीच विराट कोहली के घर पर उनकी कार का चालान कट गया। इसके लिए विराट कोहली पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

दरअसल, विराट कोहली पर ये जुर्माना उनकी कार को धुलने के वजह से लगाया गया है। गुरुग्राम नगर निगम ने औचक निरक्षण के दौरान पाया कि विराट कोहली के घर पर उनकी कारों को पीने के पानी से धुला जा रहा था। इस दौरान उनका स्टॉफ कार को धुल रहा था। इस बाबत कुछ लोगों ने नगर निगम में शिकायत भी दर्ज कराई थी कि पीने के पानी का दुरुपयोग हो रहा है।

जिसके बाद नगर निगम ने ये अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने पीने के पानी से कार धुलने के लिए विराट कोहली की कार का 5,00 रुपये का चालान किया, जिसे विभाग को जमा करा दिया गया है। बता दें कि, विराट कोहली के जिस कार का चालान कटा है वो बीएमडब्ल्यू की लग्जरी सिडान कार है।

विराट कोहली को लग्जरी कारों का खूब शौक है, उनके पास Audi R8 LMX, Audi R8 V10, और Range Rover Vogue के अलावा BMW 7 Series जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं। उनकी कुछ कारें गुरुग्राम स्थित उनके आवास पर भी रहती हैं।