Winter Car Driving Tips: भारत के कई हिस्सों में ठंड की शुरूआत हो चुकी है। ठंड का मौसम यानी घना कोहरा, इस दौरान ये देखा गया है कि लोगों को ड्राइविंग में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार घने कोहरे में थोड़ी सी लापरवाही के चलते लोग दुर्घटना के भी शिकार हो जाते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि, आप घने कोहरे में भी किस तरह से सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इन आसान से उपायों पर अमल करना होगा —

घने कोहरे के दौरान ऐसे करें सुरक्षित ड्राइविंग: –

1. सबसे महत्वपूर्ण बात कोहरे के दौरान हमेशा अपने वाहन की गति पर ध्‍यान दें, वाहन को हमेशा मध्यम गति पर चलाएं कभी भी जोश में आ कर वाहन तेज चलाने का प्रयास ना करें। यदि आपकी गति तेज हुई, तो अचानक से किसी वस्तु, व्यक्ति, या पशु के सामने आजाने पर वाहन को कंट्रोल करना बेहद मुश्किल साबित होगा और जिसके फलस्वरूप आप खुद को और सामने वाले को क्षति पहुंचा सकते हैं।

2. अक्सर देखा गया है कि, लोग वाहन चलाते वक्त ठंड में कार के विंडो को पूरा बंद रखते हैं। लेकिन रोड पर चलते वक्त अपने वाहन की खिड़की हमेशा थोड़ी खोल कर रखें ताकि आप सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों की आवाज को भी सुन सकें। घने कोहरे में शांत सड़क पर वाहनों की आवाज गाड़ी चलाने में आपकी पूरी मदद करेगी।

3. कई बार कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त हम उसकी हेड लाईट को हाई बीम मोड में रखते हैं। लेकिन ये बिल्कुल गलत तरीका है ऐसा करने से कोहरे की लाईट का रिफ्लेक्‍शन आपकी आखों पर पड़ेगा जिस वजह से ड्राइविंग करना परेशानी का सबब बन सकता है। इससे बचने के लिये हमेशा अपने वाहन की लाइट लो बीम मोड पर रखें, ऐसा करने से घने कोहरे में भी आपको अपनी गाड़ी के सामने का आवागमन साफ तौर पर दिखाई देगा।

4. कड़ाके की ठंड में कोहरे के बीच वाहन चलाते वक्त समय-समय पर वाइपर का भी प्रयोग करना चाहिये क्योंकि इससे सामने के शीशे पर लगातार पड़ रहीं ओस की बूदें साफ होती रहेंगी और सड़क पूरी तरह से दिखेगी।

5. हमेशा गाड़ी चलाते वक्त सड़क के किनारे बनी दिशा- निर्देश वाली पट्टियों का ध्‍यान रखें, बेहतर रहेगा अगर आप इसे एक गाइड की तरह से इस्तेमाल करें, ये काफी हद तक आपके वाहन को सड़क के बीचो बीच सीधे रास्‍ते पर चलाने में मदद करेंगी।

6. कोहरे में वाहन चलाते वक्त उसे रोकने के लिये हमेशा सड़क के किनारे का ध्यान रखें, कोशिश करें की गाड़ी किनारे रोकने के बाद हजार्ड लाइट्स ऑन रखें, ऐसा करने से आप पीछे की ओर से आ रहे दूसरे वाहनों से सुरक्षित रहेंगे।