लोन रिपेमेंट पर मोराटोरियम खत्म होने के बाद यूज्ड कार मार्केट में यूज्ड कारों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर आप यूज्ड कार खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ दिनों के इंतजार के बाद कम दाम में बढ़िया गाड़ी मिल सकती है। दरअसल मोराटोरियम खत्म होने के बाद लेंडर्स बड़ी संख्या में डिफॉल्टर्स की कारों को जब्त कर सकते हैं। बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां कार लोन की किस्तें न चुकाने वाले लोगों कारों की जब्ती करेंगे। भारत के यूज्ड वाहन मार्केट में ऐसी जब्त गाड़ियों की लगभग एक तिहाई हिस्सेदारी है। पिछले 6 महीनों से लोन रिपेमेंट पर मोराटोरियम के कारण जब्त गाड़ियां यूज्ड वाहन मार्केट में नहीं आ पाई।

अब उम्मीद लगाई जा रही है कि यूज्ड वाहन मार्केट में किस्तों के रिपेमेंट ना होने के कारण जब्त तक गाड़ियों की बाढ़ सी आ जाएगी। OLX इंडिया के अनुसार उसके प्लेटफार्म पर अगस्त में यूज्ड कारों की डिमांड इस साल फरवरी के मुकाबले 133 फीसदी ज्यादा रही। हालांकि इस दौरान सप्लाई में ग्रोथ सिर्फ 112 फ़ीसदी रही। OLX इंडिया के अनुसार महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक यूज्ड लग्जरी कार की लिस्ट में उपर रहे। हालांकि यूज्ड कार खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए…

अपने बजट का रखें ख्याल: यूज्ड कार खरीदने से पहले सबसे पहले आपको बजट का ध्यान रखना चाहिए। आपको यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि मौजूदा बजट के हिसाब से आप कितना खर्च कर सकेंगे।

उपलब्ध ऑप्शन पर विचार: यूज्ड कार खरीदने से पहले आपको कारों उपलब्ध ऑप्शन पर भी विचार करना चाहिए। जैसे आपको किस प्रकार की कार खरीदनी है – एसयूवी, सिडान,हेचबैक आदि।

कार की देख लें कंडीशन: फाइनल करने से पहले डीलर के पास जाकर कार की कंडीशन जरूर देख लें। एकबार कार की बॉडी, इंटीरियर, इंजन और पेंट पर जरूर ध्यान दें।

गाड़ी की हिस्ट्री भी करें चेक: कार खरीदने से पहले उसकी हिस्ट्री जरूर देख ले। कार के कागजात अच्छी तरह से देख ले ‌। यह भी जांच कर ले जो कार आप खरीद रहे हैं वह चोरी की तो नहीं है‌।

एक्सपर्ट से कराएं चेक: कार खरीदने से पहले किसी प्रोफेशनल जैसे मकैनिक आदि को कार जरूर दिखाएं।

कार खरीदने में न करें जल्दबाजी: अगर यूज्ड कार आपको पसंद आई है तो उसका मोलभाव अच्छे तरीके से करें। कार खरीदने में ज्यादा जल्दी करने से अच्छी तरह मोलभाव नहीं होगा।