वाहन निर्माता फॉक्सवैगन ने हाल ही में अपनी मिड साइज एसयूवी ताइगुन को भारत में लॉन्च किया है जिसको काफी सफलता भी मिली और इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने इस एसयूवी को नए अपडेट के साथ मार्केट में एक बार फिर पेश किया है।
कंपनी द्वारा फॉक्सवैगन टाइगुन में इसके इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को अपडेट किया गया है जिसके साथ इसकी कीमतों में भी कंपनी ने बदलाव किया है।
अगर आप भी इस मिड साइज एसयूवी को पसंद करते है और खरीदने का प्लान कर रहे थे तो अब जान लीजिए कंपनी द्वारा किए गए अपडेट की पूरी डिटेल।
सबसे पहले इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप का फीचर जोड़ा है जिसे पहले 1.5 लीटर टीएसआई इंजन के साथ दिया जा रहा था लेकिन अब ये फीचर इस एसयूवी के 1.0 लीटर टीएसआई इंजन पर भी दिया गया है।
इस इंजन आइडल स्टार्ट स्टॉप फीचर को 1.0 लीटर टीएसआई इंजन के साथ जोड़ने के बाद कंपनी का यह दावा है कि इस फीचर को जोड़ने से इस इंजन की माइलेज में 6 प्रतिशत का सुधार पाया गया है।
फॉक्सवैगन टाइगुन के 1.0 लीटर टीएसआई इंजन की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 18.1 किलोमीटर प्रति लीटर और 16.44 किलोमीटर प्रति लीटर थी। जिसके बाद कंपनी ने इंजन आइडल स्टार्ट स्टॉप फीचर को जोड़ा और अब इसकी माइलेज 19.20 किलोमीटर प्रति लीटर और 17.23 किलोमीटर प्रति लीटर हो गई है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
इसके अलावा कंपनी ने टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को अब तक इसके टॉप वेरिएंट में ही दिया था लेकिन अब ये इस एसयूवी के बेस मॉडल में भी दिया जा रहा है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी के इंजन और फीचर्स के अलावा इसकी कीमत में भी बदलाव किए हैं। कंपनी ने इस एसयूवी की कीमतों में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि की है।
यानी की अब इस कार की नई कीमतों में 40 से 60 हजार रुपये तक का इजाफा हो चुका है। कंपनी ने इन कीमतों को बढ़ाने के पीछे इनपुट कॉस्ट की बढ़ोतरी को वजह बताया है।
फॉक्सवैगन टाइगुन की नई कीमत 11.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 18.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो जाती है।