भारत में अपनी कारों के डिजाइन और फीचर्स के लिए प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन जल्द ही अपनी नई मिड साइज एसयूवी टाइगुन को भारत में लॉन्च करने वाली है। जिसके लिए आज से प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है।

फॉक्सवैगन इंडिया के डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने ट्विटर पर टाइगुन की प्री-बुकिंग की जानकारी देते हुए कहा कि टाइगुन के मीडिया ड्राइव इवेंट से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के चलते कंपनी ने इसकी बुकिंग 9 अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया है।

फॉक्सवैगन को आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी इस कार को सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च करने की योजना पर विचार कर रही है।

फॉक्सवैगन जैसा की अपनी कारों के डिजाइन के लिए जानी जाती है उसकी झलक इस टाइगुन में भी साफ देखी जा सकती है। कंपनी ने इस कार को देश भर की डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। ताकि आज से बुकिंग करने वाले लोगों को जल्द से जल्द ये कार दी जा सके।

इस कार को कंपनी ने भारत में अपनी रणनीति 2.0 के तहत पेश किया है। कंपनी ने इस कार को एकदम प्रीमियम लुक दिया है जो इंटरनेशनल स्टाइल की झलक देता है। कार के फ्रंट को बेहद आकर्षक बनाने हुए इसमें तीन लेयर वाली फ्रंट ग्रिल दी गई है जिसपर क्रो का खूबसूरत काम किया गया है।

कार के इंजन की बात की जाए तो फॉक्सवैगन टाइगुन में कंपनी दो इंजन विकल्प देने वाली है। जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर और दूसरा इंजन 1.5 लीटर का होगा।

इसके पहले इंजन की बात करें तो यह 1.0 लीटर का इंजन तीन सिलेंडर वाला एक टर्बोचार्ज्ड इंजन है। यह 113 बीएचपी की अधिकतम पावर और 175 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

वहीं इसका दूसरा 1.5 लीटर इंजन एक चार सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन है। यह 147 बीएचपी की अधिकतम पावर और 250 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।

लेकिन कंपनी इसके साथ 7 स्पीड वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को देने पर भी विचार कर रही है। टाइगुन के फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, आकर्षक डिजाइन का बंपर के साथ आकर्षक डिजाइन की एलईडी टेल लाइट से सजाया गया है। (ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

कार में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का फीचर, वेंटिलेटेड सीटें, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, हिल असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए जाने की बात सामने आई है।

कार की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन जानकारों के मुताबिक कंपनी इस टाइगुन को 15 से 17 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च करेगी। लॉन्च होने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस के साथ होना तय माना जा रहा है।