Volkswagen T-ROC SUV: देश के आयोजित 15वें ऑटो एक्सपो में एसयूवी वाहनों का बोलबाला रहा है। पहले दिन कई कंपनियों ने इस सेग्मेंट में अपने वाहनों को पेश किया है। जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने अपनी नई एसयूवी T-ROC को दुनिया के सामने पेश किया। इतना ही नहीं कंपनी ने इस SUV की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
दरअसल, ये एक क्रॉसओवर है और इसे आने वाले कुछ महीनों में बिक्री के लिए लांच कर दिया जाएगा। ऐसी खबर है कि कंपनी इसे अप्रैल महीने में बिक्री के लिए लांच करेगी, इसकी बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। कंपनी ने पहली बार T-ROC एसयूवी को 2017 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। इसकी लंबाई 4.23 मीटर और इसमें 2.59 मीटर का व्हीलबेस दिया गया है जो कि इस एसयूवी को Hyundai Creta और Kia Seltos के श्रेणी में खड़ा करता है।
शुरुआती दौर में कंपनी Volkswagen T-ROC एसयूवी को 1.5 लीटर की क्षमता के TSI टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर रही है। इसमें 7 स्पीड DSG ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। ऐसी खबर है कि कंपनी इस एसयूवी को मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में नहीं उतारेगी। इसका इंजन 150 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इतना ही नहीं ये क्रॉसओवर एसयूवी महज 8.4 सेकेंड में ही 205 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
T-ROC एसयूवी में कंपनी ने डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED हेडलैंप, 6 एयरबैग, एलॉय व्हील, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिसस्टम (ABS), एंटी स्कीड रेग्युलेशन (ASR), रिवर्स पार्किंग सेंसर, सनरूफ, इन्फोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री जैसे कई शानदार फीचर्स दे रही है। कंपनी इस एसयूवी को कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) रूट से भारत ला सकती है। कंपनी की योजना है कि अगले दो वर्षों के भीतर भारतीय बाजार में 4 SUV वाहनों को पेश किया जाए।
Volkswagen ने इस मोटर शो में T-ROC के साथ ही Tiguan को भी पेश किया है। इस एसयूवी की भी बुकिंग शुरू कर दी गई है। टिगुआन आलस्पेस पेट्रोल इंजन वाली सात सीटों की एसयूवी है। T-ROC का नया स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन युवाओं को बेशक पसंद आएगा। इन दोनों एसयूवी के साथ कंपनी एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है।