प्रमुख जर्मन वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन 21 सितंबर से भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी ताइगुन को बिक्री के लिए पेश करने वाली है। लेकिन उससे पहले ही इस कार को बड़ी सफलता हासिल होती दिख रही है। जिसका सबूत है इस कार को मिलने वाली प्री-बुकिंग।
कंपनी के मुताबिक इस एसयूवी की प्री-बुकिंग प्रोसेस 18 अगस्त को शुरू की गई थी जिसके 30 दिन यानी 18 सितंबर तक इस एसयूवी को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने प्री-बुक किया है।
इस बात की जानकारी फॉक्सवैगन के अधिकारी क्लॉस जेलमर ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी हर महीने इस एसयूवी की 5 से 6 हजार यूनिट को बेचने का लक्ष्य रखा है।
फॉक्सवैगन ताइगुन के इंजन की बात की जाए तो इस एसयूवी में कंपनी ने इंजन के दो विकल्प रखे हैं। जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर और दूसरा इंजन 1.5 लीटर का होगा।
इसके 1.5 लीटर इंजन की बात करें तो यह एक 4 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 148 बीएचपी की पार और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकेगा। इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प भी देने वाली है।
इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग प्वाइंट, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Maruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)
इसके साथ ही डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, ऑटो एसी, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ ड्यूल टोन वाले 17 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
ताइगुन के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी 6 एयरबैग, एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएस ओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, क्रूज कंट्रोल, स्पीड अलार्म, सीट बेल्ट रिमांडर, जैसे फीचर्स दिए जाने वाले हैं।
इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी एस क्रॉस, रेनॉल्ट डस्टर, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के साथ होना तय माना जा रहा है।
फॉक्सवैगन ने इस एसयूवी की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे 10 लाख से लेकर 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।