Yamaha R1 300Kmph Video: देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से लोग लॉकडाउन के बीच अपने घरों में सुरक्षित रहने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसी दौर में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लॉकडाउन में मनोरंजन तलाशने में जुटे हैं। ताजा मामला बेंग्लुरू शहर में देखने को मिला है जहां एक बाइकर ने लॉकडाउन के बीच अपनी Yamaha R1 स्पोर्ट बाइक से हाईवे पर 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरा औेर गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल, इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह युवक अपनी यामहा बाइक से हाईवे पर फर्राटा भर रहा है। सड़क पर गाड़ियों की आवागमन जारी है इसके बीच ही यह बाइकर अपनी बाइक को तेज रफ्तार से दौड़ा रहा है। बाइकर ने अपनी बाइक की स्पीड को दर्ज करने के लिए बाकायदा एक कैमरे का इस्तेमाल किया है जिसमें बाइक की स्पीडोमीटर में दिखाई जाने वाली स्पीड दिख रही है।

पहले बाइक 100 किलोमीटर…फिर 200 और अंतत: 299 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार को छूती है। इस बीच हाईवे पर यह बाइक चालक कई गाड़ियों को तेजी से ओवरटेक करता हुआ आगे निकलता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे मामले को स्थानीय पुलिस ने संज्ञान में लिया और बाइक चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह वाकया बेंग्लुरू शहर के इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर का है। जहां पर लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों का आवागमन कम हो गया था और इसी का फायदा उठाते हुए इस बाइक चालक ने 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अपनी बाइक दौड़ाई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने Yamaha R1 बाइक को भी सीज कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस वीडियो को बीते 5 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लिया और बाइक चालक तक पहुंच सकी।

जानकारी के अनुसार CCB पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इसे बेंग्लुरू ट्रैफिक पुलिस को अग्रिम जांच के लिए भेजा है। बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बेंग्लुरू में लॉकडाउन किया गया है और स्थानीय प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रही है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें।

जहां तक बाइक की बात है कि Yamaha R1 एक स्पोर्ट बाइक है और युवाओं के बीच अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए खासी मशहूर है। कंपनी ने इस बाइक में 999cc की क्षमता का इनलाइन 4 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में बेची जाने वाली फ्लैगशिप मॉडल है। इसका इंजन 196 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

जनसत्ता इस तरह के कृत्यों के पक्ष में कत्तई नहीं है और आप सभी से अपील करता है कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें और बिना वजह घरों से बाहर न निकलें। देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके अलावां हाई परफार्मेंस बाइक चालकों से अपील है कि वो तेज रफ्तार में वाहन चला कर खुद की और दूसरों की जान को खतरे में न डालें।