Vespa Elettrica Electric Scooter: भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के चलते वाहन निर्माता कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक मॉडल पेश कर रही हैं। ऐसे में दोपहीयां वाहन कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। पहले ही बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। जिसमें अब देश के पहले प्रीमियम स्कूटर Vespa की भी एंट्री होने जा रही है। वेस्पा और अप्रिलिया RS660 के इलेक्ट्रिक वर्जन को जून तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें, दोनों मॉडल कंप्लीटली बिल्ट यूनिट्स (CBU) के रूप में भारत आएंगे। जो ब्रांड के इटली में मौजूद कारखाने से निर्यात किए जाएंगे। Vespa Elettrica इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इलेक्ट्रिक वेस्पा में रेट्रो डिजाइन, कर्व बॉडी पैनल और कंपनी की पारंपरिक गोल हेडलैम्प्स दिए गए हैं। Vespa इलेक्ट्रिक के एप्रन पर अप-टर्न-इंडिकेटर्स, रियर में टेल-लैंप को दोनों तरफ टर्न-इंडिकेटर्स के साथ फ्लैंक किया गया है।

Vespa Elettrica में पीक पावर के साथ 4KW की ब्रशलेस डीसी मोटर दी गई है, जो अधिकतम 200Nm का टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है। इस मोटर के साथ 4.2 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो महज 3.5 से 4 घंटे में फुल चार्ज होने में सक्षम है। बता दें, Vespa Elettrica एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज प्रदान कर सकता है। इस स्कूटर में दो पावर मोड ‘इको’ और ‘पावर’ मिलते हैं। हालांकि इसमें फास्ट मिलेगी या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि भारत में लॉन्च वाले स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का विकल्प दिया जाएगा।

फीचर्स की बात कें तो वेस्पा इलेक्ट्रिक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए TFT स्क्रीन दी गई है, जो स्मार्टफोन पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ के फीचर से लैस है। इसके साथ ही इसमें ‘वेस्पा कनेक्ट’ स्मार्टफोन एप्लिकेशन राइडर को कॉल अलर्ट, टेक्स्ट मैसेज अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सहित कई सुविधाएं प्रदान करता है। वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में 200 मिमी डिस्क ब्रेक, और रियर में 140 मिमी ड्रम ब्रेक यूनिट मिलती है। वहीं इसमें फ्रंट की तरफ मल्टी-स्पोक 12-इंच अलॉय व्हील और रियर में 11-इंच के व्हील दिए गए हैं। जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ मिलते हैं।

Vespa Elettrica भारत में लॉन्च होने के बाद Ather 450X, Bajaj Chetak, और TVS iQube को टक्कर देगा। हालाांकि इसकी कीमत अन्य की तुलना में अधिक होने की उम्मीद है।