उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए New Electric Vehicle Policy 2022 को मंजूरी दे दी है। इस पॉलिसी के तहत सरकार ने तीन मोर्चों पर काम करने का लक्ष्य तय किया है।
उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के मुताबिक, पहला लक्ष्य राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद को बढ़ावा देना है, दूसरा लक्ष्य राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण को बढ़ावा देना है और तीसरा लक्ष्य राज्य में चार्जिंग स्टेशन और बैटरी स्वैपिंग सेंटर की संख्या को बढ़ाना है जिसके लिए सरकार की तरफ से ऐसे सेंटर को स्थापित करने वाले लोगों को कई तरह की सब्सिडी दी जाएगी।
2022 इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार 13 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई है। यूपी सरकार ने इन नई नीति के तहत राज्य में 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। इस नीति के मुताबिक राज्य के 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार हासिल होगा।
Uttar Pradesh Electric Vehicle Policy 2022 के मुताबिक, राज्य में खरीदे गए इलेक्ट्रिक व्हीकल की फैक्ट्री कॉस्ट पर 15 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।
जिसमें इस नीति के लागू होने के बाद पहले दो लाख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर 5 हजार रुपये, तीन पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 12,000 (अधिकतम) पहले और उसके बाद 25,000 रुपये, चार पहिया वाहनों पर प्रति यूनिट 1 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति में इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी प्रावधान किया गया है। जिसमें राज्य में खरीदी गई पहली 400 इलेक्ट्रिक बस पर प्रति बस के हिसाब से 20 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। माल ढ़ोने और डिलिवरी के लिए इस्तेमाल होने वाले कार्गो वाहन के फैक्ट्री कॉस्ट पर 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस नीति के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए भी खास प्रावधान किया है जिसमें राज्य सरकार के कर्मचारी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए अपने विभाग से एडवांस भी ले सकेंगे।
उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति के तहत पहले तीन वर्षो के दौरान सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में 100 प्रतिशत की छूट देगी। इस नियम में शर्त यह है कि अगर खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण उत्तर प्रदेश में हुआ है तो ये छूट चौथे और पांचवे वर्ष भी प्रभावी रहेगी।