Used Maruti Suzuki Cars in Cheapest Price: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki घरेलू बाजार में न केवल नई कारों की बिक्री करती है, बल्कि अपने यूज्ड कार फर्म Truevalue के माध्मय से पुरानी कारों की भी खरीद फरोख्त करती है। इस समय Truevalue की आधिकारिक वेबसाइट पर Maruti Alto से भी कम दाम में WagonR और Ertiga जैसी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। जहां से आप कम कीमत में और बेहतर कंडीशन में इन कारों को खरीद सकते हैं, तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में –
Maruti Swift Dzire: देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कॉम्पैक्ट सिडान के तौर पर मशहूर कंपनी की शानदार कार डिजायर भी Truevalue की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह कार 2017 का मॉडल है और अब तक महज 68,000 किलोमीटर तक ही चली है। यह पेट्रोल मॉडल है और इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इस कार के साथ कंपनी 1 साल की वारंटी, 3 फ्री सर्विसिंग के साथ 2 स्टेप वेरिफिकेशन भी दे रही है। इस कार की कीमत महज 4.85 लाख रुपये तय की गई है।
Maruti Ertiga: कंपनी की 7 सीटर एमपीवी मारुति अर्टिगा भी इस वेबसाइट पर बिक रही है। दी गई जानकारी के अनुसार Maruti Ertiga का यह पेट्रोल वर्जन सेकेंड वैरिएंट VXI है। यह कार 2014 का मॉडल है अब तक यह कार 78,599 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इस कार के साथ कंपनी 6 महीने की वारंटी और 3 फ्री सर्विसिंग भी दे रही है। इस कार की कीमत महज 4.85 लाख रुपये ही तय की गई है।
Maruti Wagon R: मारुति की टॉल ब्वॉय के नाम से मशहूर वैगनआर के पेट्रोल वर्जन का फर्स्ट मॉडल भी इस वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार यह कार 2014 का मॉडल है और अब तक यह कार 77,287 किलोमीटर तक का सफर कर चुकी है। इस कार की कीमत नई Maruti Alto से भी कम है, इसकी कीमत महज 2.85 लाख रुपये तय की गई है। इस कार के साथ भी कंपनी 6 महीने की वारंटी और 3 फ्री सर्विसिंग दे रही है।
नोट: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Truevalue वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। Truevalue के स्टोर देश भर के तकरीबन सभी बड़े शहरों में उपलब्ध हैं। यह कंपनी कारों की पूरी जांच करने के बाद ही उन्हें बिक्री के लिए उपलब्ध करवाती है। यह सभी कारें दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, और उन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।