Used Second Hand Cheapest Maruti Cars: कार खरीदना तकरीबन हर किसी का सपना होता है लेकिन ज्यादातर लोग उंची कीमत और लो बजट के चलते अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही है तो इस मामले में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आपकी मदद कर सकती है। कंपनी न केवल नई कारों की बिक्री करती है, बल्कि अपने यूज्ड कार फर्म Truevalue के माध्यम से पुरानी कारों की भी खरीद फरोख्त करती है। इस समय कंपनी के ट्रूवैल्यू के वेबसाइट पर रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक से भी कम दाम में Swift और Dzire जैसी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में –
Maruti Celerio: कंपनी की स्टायलिस हैचबैक कार सेलेरियो के पेट्रोल वर्जन का सेकेंड VXI मॉडल इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Truevalue वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह कार 2014 का मॉडल है और अब तक 47,531 किलोमीटर तक चल चुका है। इस कार को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 3.05 लाख रुपये तय की गई है। इसके साथ कंपनी 3 फ्री सर्विसिंग और 6 महीने की वारंटी भी दे रही है।
Maruti Swift Dzire: देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कॉम्पैक्ट सिडान कार डिजायर के डीजल वर्जन का सेकेंड मॉडल VDI भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार यह कार 2012 का मॉडल है और अब तक 1,21,695 किलोमीटर तक चल चुका है। इस कार को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी कीमत महज 2.36 लाख रुपये तय की गई है।
Maruti Swift: कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों में से एक मारुति स्विफ्ट के पेट्रोल वर्जन का टॉप मॉडल ZXI भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार यह कार 2010 का मॉडल है अब तक यह कार 70,164 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और यह हमारी इस लिस्ट की सबसे सस्ती कार है। इस कार की कीमत Royal Enfield Classic 350 से भी कम है। इसकी कीमत महज 1.43 लाख रुपये तय की गई है।
नोट: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Truevalue वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पुराने वाहन खरीदने से पहले उनकी कंडीशन और दस्तावेजों के बारे में पूरी जांच करना बेहद जरूरी होता है। आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावां अपने शहर में ट्रूवैल्यू स्टोर से भी दूसरे मॉडलों का चयन कर सकते हैं। यह सभी कारें दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।