Cheapest Maruti Cars Online: इस त्योहारी सीजन पर यदि आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं और बजट आपके आड़े आ रहा है, तो परेशान न हो। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki न केवल नई कारों की बिक्री करती है बल्कि वो अपने यूज्ड कार फर्म Truevalue के माध्यम से पुराने कारों की भी खरीद फरोख्त करती है। इस लिए Truevalue के आधिकारिक वेबसाट पर स्मार्टफोन से भी कम कीमत में Alto और WagonR जैसी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। तो आइये जानते हैं उन कारों के बारे में —
Maruti Omni: मारुति की मशहूर वैन कार ओमनी भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Truevalue की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2006 की मॉडल है और अब तक 1,28,532 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके तीसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 50,000 रुपये तय की गई है।
Maruti Wagon R: कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कार वैगआर के पेट्रोल वर्जन का एंट्री लेवल वैरिएंट LXI भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2006 का मॉडल है और अब तक ये कार 1,08,354 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसके इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 45,000 रुपये तय की गई है।
IRCTC: ट्रेन टिकट रिजर्वेशन-कैंसिलेशन के ये हैं नए नियम, जानिए किस चीज के कट रहे कितने रुपए
Maruti Alto K10: मारुति अल्टो के10 का एंट्री लेवल वैरिएंट LXI भी यहां पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के मुताबिक ये कार 2010 का मॉडल है और अब तक ये कार 1,36,071 किलोमीटर तक का सफर कर चुकी है। इस कार की कीमत एक स्मार्टफोन के मुकाबले भी काफी कम है। इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी कीमत महज 30,000 रुपये तय की गई है।
नोट: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Truevalue के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हैं। पुराने वाहन खरीदने से पहले उनकी कंडीशन और दस्तावेजों के बारे में पूरी तस्दीक करना जरूरी होता है। हालांकि Truevalue इन सब बातों का पूरा ख्याल रखता है और अपनी तरफ से जांच के बाद ही कारों की बिक्री करता है।