Royal Enfield की बाइक्स की डिमांड हमेशा रहती है, लंबे समय से कंपनी भारतीय बाजार में अपने एक से बढ़कर एक शानदार मॉडल को पेश कर रही है। लेकिन कंपनी की बाइक्स की कीमत में भी लगातार इजाफा हो रहा है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग इसकी उंची कीमत के कारण इसे खरीद नहीं पाते हैं। लेकिन आप चाहें तो पुरानी Royal Enfield बुलेट को खरीद कर मॉडिफाई कर सकते हैं और अपने शौक को पूरा कर सकते हैं। ‘Bike4Sale’ नाम की वेबसाइट पर महज 20 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स मिल रही हैं। तो आइये जानते हैं उन बाइक्स के बारे में —
Royal Enfield Vintage Bullet: इस वेबसाइट पर रॉयल एनफील्ड का एक विंटेज मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये 1969 का मॉडल है और अब तक इसने 40,000 किलोमीटर का सफर किया है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 40,000 रुपये तय की गई है। ये बाइक दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Royal Enfield Thunderbird 350: रॉयल एनफील्ड की मशहूर क्रूजर बाइक थंडरबर्ड का 350 मॉडल भी वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये 2009 का मॉडल है और अब तक इसने 50,000 किलोमीटर का सफर किया है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 35,000 रुपये तय की गई है और ये बाइक नोएडा में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Royal Enfield Thunderbird 350: थंडरबर्ड का एक और मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2007 का मॉडल है और अब तक ये 30,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इस बाइक के साथ फरवरी 2020 तक इंश्योरेंस भी मिल रहा है। इसकी कीमत महज 21,000 रुपये तय की गई है और ये पुणे महाराष्ट्र में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Royal Enfield Bullet 350: रायॅल एनफील्ड का सबसे पुराना मॉडल बुलेट भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये 1980 का मॉडल है और अब तक ये बाइक 5,00,000 किलोमीटर चल चुकी है। इसके इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 20,000 रुपये तय की गई है। ये बाइक गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए उपलब्घ है।
नोट: यहां पर बाइक्स के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो ‘Bike4Sale’ वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पुराने वाहन को खरीदने से पहले उनकी कंडीशन और दस्तावेजों के बारे में पूरी तस्दीक करना बेहद जरूरी होता है।