Used Maruti S-Presso car in 4 lakh rs: मारुति की कई ऐसी कारें हैं जो 5 लाख रुपये की रेंज में मिल जाएंगी। हालांकि, नए फीचर्स की कार खरीदने के लिए बजट थोड़ा बढ़ाना पड़ सकता है। लेकिन आज हम आपको 4 लाख की रेंज में Maruti S-Presso कार के बारे में बताएंगे।

Maruti suzuki की वेबसाइट ट्रू वैल्यू पर ये डील मौजूद है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक MARUTI S-Presso VXI चार लाख रुपये में मिल रही है। साल 2019 मॉडल की ये कार पहले ओनर द्वारा बेची जा रही है। पेट्रोल फ्यूल की ये कार 37 हजार 459 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार का कलर ग्रे है। इस कार की बिक्री गुजरात में हो रही है। वेबसाइट पर दावा किया गया है कि एक साल की वारंटी है। इस कार की ओवरआल रेटिंग 5 स्टार की है।

इस कार को कैसे खरीदें: अगर आपकी दिलचस्पी कार में है तो मारुति truevalue की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आप कार के मॉडल को सर्च करें। इसके अगले स्टेप में कार की डिटेल मिल जाएगी। कार की टेस्ट ड्राइव करना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है। टेस्ट ड्राइव के लिए नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा।

वहीं, कार में ईएमआई का विकल्प भी है। आपको बता दें कि truevalue मारुति सुजुकी का सेकंड हैंड कार प्लेटफॉर्म है। यहां कंपनी की पुरानी कारें बिकती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर मारुति की कारों की बड़ी रेंज उपलब्ध है। truevalue पर कई यूज्ड कारें ट्रू वैल्यू सर्टिफाइड होती हैं। ऐसी कारों पर 1 साल तक की वारंटी और 3 मुफ्त सर्विस भी मिलती है।

नई की कितनी है कीमत: भारत में बीएस6 Maruti S-Presso के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3.70 लाख रुपये है। हालांकि, आॅन रोड इस कार की कीमत करीब 5 लाख रुपये पड़ जाएगी। वहीं, इस कार के टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 5.13 लाख रुपये है। इस कार के वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ) और वीएक्सआई+ (टॉप वेरिएंट) वेरिएंट्स के साथ एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

इस गाड़ी के सेफ्टी की बात करें तो सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। हालांकि, कार की सेफ्टी को लेकर ग्लोबल NCAP ने सवाल खड़े किए थे।