Used Cheapest Cars: एक सर्वे के अनुसार भारतीय बाजार में बीते कुछ दिनों में नई कारों के बजाय पुरानी कारों की बिक्री में ज्यादा इजाफा हो रहा है। ज्यादातर लोग अपनी जरूरत के अनुसार पुरानी कारों को बेहद कीमत में खरीद कर प्रयोग कर रहे हैं। यूज्ड कार फर्म Droom की आधिकारिक वेबसाइट पर इस समय कम से कम कीमत में Honda Amaze से लेकर DZire जैसी कारें बेहद ही कम कीमत में मिल रही हैं। तो आइये जानते हैं उन कारों के बारे में —
Honda Amaze: होंडा की एंट्री लेवल सिडान कार अमेज इस समय घरेलु बाजार में खासी लोकप्रिय हो रही है। आकर्षक लुक और कम कीमत के चलते लोग इसे पसंद कर रहे हैं। Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2014 का मॉडल है और अब तक 62,000 किलोमीटर चली है। ये डीजल मॉडल है और इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 3,67,500 रुपये तय की गई है।
Maruti Suzuki WagonR: मारुति की लोकप्रिय हैचबैक कार वैगनआर के पेट्रोल वर्जन का पहला मॉडल ‘LXi’ भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2010 का मॉडल है और ये कार 86,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी की कीमत महज 3,25,000 रुपये तय की गई है।
[bc_video video_id=”5998190508001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Hyundai i10: हुंडई की मशहूर हैचबैक कार आई10 के पेट्रोल वैरिएंट का Magna वैरिएंट भी इस वेबसाइट पर बिक रही है। जानकारी के अनुसार ये कार 2011 का मॉडल है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और अब तक ये कार 34,000 किलोमीटर का सफर कर चुकी है। इस कार की कीमत महज 2,10,896 रुपये तय की गई है।
Maruti Swift DZire: हमारी इस सूची में सबसे सस्ती कार मारुति स्विफ्ट डिजायर है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2009 का मॉडल है और अब तक ये कार 59,000 किलोमीटर चल चुकी है। इसके इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। ये डीजल वर्जन का दूसरा VDi मॉडल है। इसकी कीमत महज 2,05,000 रुपये तय की गई है।
नोट: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Droom की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पुराने वाहन खरीदने से पहले उनकी कंडीशन और इस्तावेजों की पूरी जांच करना बेहद जरूरी होता है। ये सभी गाड़ियां दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।