देश के टू व्हीलर सेक्टर में जनवरी से लेकर मार्च तक कई नए टू व्हीलर लॉन्च हो चुके हैं जिसमें स्कूटर से लेकर बाइक शामिल हैं। इसके बाद अभी और भी टू व्हीलर जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं।
अगर आप भी एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए उन बाइक के बारे में जो बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाली हैं जिसमें क्रूजर बाइक से लेकर स्पोर्ट्स बाइक तक शामिल हैं।
Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड अपनी मेटेओर क्रूजर बाइक को भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर चुका है जिसके बाद कंपनी अपनी दूसरी क्रूजर बाइक हंटर 350 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस हंटर 350 क्रूजर बाइक को 2022 में दिवाली के आसपास फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की अबतक की सबसे सस्ती क्रूजर बाइक हो सकती है जो कीमत और माइलेज दोनों मामलों में किफायती साबित होगी।
Royal Enfield Meteor 650: मेटेओर 350 को लॉन्च करने के बाद इस क्रूजर बाइक को मिली सफलता को देखते हुए कंपनी इसका प्रीमियम वर्जन मेटेओर 650 भी जल्द लॉन्च कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक का डिजाइन काफी हद तक मेटेओर 350 की तरह रहेगा लेकिन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में ये बिल्कुल अलग होगी।
इस बाइक में कंपनी टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डबल डिस्क, डुअल एबीएस सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और डुअल एग्जॉस्ट पाइप दे सकती है। कंपनी इस बाइक में वही इंजन दे सकती है जो इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में दिया गया है।
Triumph Tiger 1200 कंपनी ने अपनी नई प्रीमियम बाइक ट्रायंफ टाइगर 660 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है जिसके बाद कंपनी इस बाइक का हैवी इंजन वर्जन भी जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे ट्रायंफ टाइगर 1200 नाम दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Suzuki Gixxer Vs Yamaha FZS: स्टाइल, स्पीड और कीमत में कौन है ज्यादा बेस्ट ऑप्शन, पढ़ें बाइक कंपेयर की पूरी रिपोर्ट)
कंपनी ने इस प्रीमियम बाइक के भारत में लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि दिवाली के फेस्टिव सीजन में कंपनी इस बाइक को भारत की घरेलू मार्केट में उतार देगी।
इस बाइक में कंपनी 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, तीन राइडिंग मोड, हिल होल्ड, हीटेड ग्रिप्स, जैसे फीचर्स को जोड़ने वाली है।
इंजन और पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 1160 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन देगी। यह इंजन 150 पीएस की अधिकतम पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को दिया जाएगा।