भारत में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन में ऑटो सेक्टर की कार निर्माता कंपनियां इस साल अपनी कई नई कारों को लॉन्च करने के लिए तैयार बैठी हैं। जिसमें हैचबैक से लेकर एसयूवी और एमपीवी कार तक शामिल हैं। तो आइए जान लेते हैं उन कारों के बारे में जो बहुत जल्द होने वाली हैं लॉन्च।

MG Hector Facelift

एमजी हेक्टर अपनी कंपनी की पॉपुलर एसयूवी है जिसका कंपनी फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर चुकी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर में ये नई एसयूवी डिलीवरी के लिए तैयार हो जाएगी।

एमजी हैक्टर फेसलिफ्ट में कंपनी ने जो बड़े बदलाव किए हैं उनमें फ्रंट में नए डिजाइन का क्रोम ग्रिल, नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर के अलावा इसके इंटीरियर और फीचर्स को भी अपडेट किया है।

नई हैक्टर एमजी फेसलिफ्ट के फीचर्स के साथ कंपनी ने इसके सेफ्टी फीचर्स और इंजन को अपडेट किया है जिसके साथ अब ADAS सिस्टम जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स को दिया जाएगा।

BYD ATTO 3

बिल्ड योर ड्रीम एक चीनी कार निर्माता कंपनी है जो भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार पेश करने वाली है। बीवाईडी ने इस इलेक्ट्रिक कार को ई3 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसकी 4.5 मीटर लंबाई बताती है कि ये एक सब कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

कंपनी ने इसकी रेंज  और कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी 30 से 35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है और इसके लॉन्च की घोषणा कंपनी इस दिवाली पर कर सकती है।

New Gen Toyota Urban Cruiser

टोयोटा अर्बन क्रूजर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसका कंपनी हाइब्रिड मॉडल यानी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर लॉन्च कर चुकी है। इसके बाद रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसका न्यू जनरेशन वर्जन लॉन्च करने की तैयार कर रही है जिसमें इसके डिजाइन के साथ साथ इसके फीचर्स और इंजन को भी अपडेट किया जा रहा है। इस एसयूवी में सबसे बड़ा  बदलाव इसके सनरूफ में हो सकता है जिसे कंपनी एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ बनाने की तैयारी कर रही है।

Maruti Baleno CNG

मारुति बलेनो अपनी कंपनी के साथ साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार बन चुकी है। इसकी सफलता को देखते हुए मारुति सुजुकी बहुत जल्द इसका सीएनजी वर्जन लॉन्च करने वाली है।

मारुति बलेनो में मौजूदा कार का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया जाएगा लेकिन सीएनजी किट पर इसके पावर और पीक टॉर्क में थोड़ी कमी देखी जाएगी। मारुति इस सीएनजी कार की घोषणा दिवाली के आसपास कर सकती है।

2022 Maruti Grand Vitara

मारुति ग्रैंड विटारा 2022 को कंपनी भारत में पेश कर  चुकी है जो कि एक मिड साइज एसयूवी है। कंपनी इस एसयूवी को 1.5 के15 स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी। मारुति इस एसयूवी को बलेनो सीएनजी के साथ ही मार्केट में उतार सकती है।