Unlock 1.0: देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते करीब 2 महीनों से लॉकडाउन था, जिसे अब चरणों में खोला जा रहा है। आज देश भर के शॉपिंग मॉल एक बार फिर से खोले जाएंगे। सरकार के आदेश के अनुसार मॉल्स में एंट्री और एग्ज्टि पाइंट से लेकर सभी शोरूम पर कड़ाई से नियमों का पालन किया जाएगा। लेकिन क्या बेसमेंट में और बाहर पार्किंग में खड़ी आपकी पर सेनिटाइजेशन की प्रक्रिया लागू होगी। आइए बताते हैं
जानकारी के लिए बता दें, कई जगहों पर वाहन सेनिटाइजेशन प्रक्रियाओं को लागू नहीं किया है। हालांकि कोविड -19 को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली के प्रसिद्व द सिलेक्ट सिटीवॉक मॉल बिल्डिंग में घुसने से पहले दुकानदारों के लिए न सिर्फ एक सैनिटाइजेशन टनल बनाने की तैयारी कर रहा है, बल्कि अंडरग्राउंड पार्किंग स्पेस में जाने वाले वाहनों को भी सैनिटाइज करने की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा कई मॉल्स में वाहनों की अधिकतम संख्या भी निश्चित कर दी गई है, जो कुल पार्किंग की क्षमता का 50% है।
वर्तमान में जो हालात है, उन्हें देखते हुए मॉल्स में ना जाना ही बेहतर है, लेकिन अगर आप जा रहे हैं। तो ध्यान रहें कि पार्किंग में खड़ा आपका वाहन सेफ नहीं है, क्योंकि कुछ जगह पर अभी सेनिटाइजेशन की प्रक्रिया को शुरू करने में वक्त लग सकता है। इस प्रक्रिया में सभी शोरूम के कर्मचारियों से आग्रह किया जा रहा है कि वे हर समय एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। मॉल में बनाएं गए एस्केलेटर, लिफ्ट और बेसमेंट पार्किंग में आने वाले लोगों को सेनिटाइजेशन की सुविधा दें।
बता दें, वाहन को सेनिटाइज करने के जितने फायदे हैं, उसका उतना ही नुकसान आपको भरना पड़ सकता है। हाल ही में बजाज की मोटरसाइकिल का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा था। जिसमें हाउसिंग सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड ने जैसे ही बाइक पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया। बाइक में तुरंत आग जलने लगी। इसलिए बेहतर है आप जब भी अपने वाहन को सेनिटाइज कराएं हमेशा कार के बाहर निकलकर ही करें।

