इलेक्ट्रिक स्कूटर अब टू व्हीलर सेक्टर में बड़ी संख्या में पसंद किए जा रहे हैं जिसकी वजह है इनकी कम कीमत और लंबी रेंज। इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां आए दिन अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली Ujaas के इलेक्ट्रिक स्कूटर Ujaas eGo La के बारे में जो कम कीमत में आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज वाला स्कूटर है जो कम बजट में स्कूटर चाहने वालों के बजट में आसानी से फिट हो सकता है।

अगर आप कम बजट में आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इसकी रेंज से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 60V, 26 Ah क्षमता वाला लीड एसिड बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी पैक के साथ 250 वाट पावर वाली हब मोटर को जोड़ा गया है।

बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 6 से साथ घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 75 किलोमीटर की रेंज देता है। स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है जो रिजनरेटिव सिस्टम पर आधारित है।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, व्हील लॉकिंग मैकैनिज्म, फाइंड माइ स्कूटर, जैसे फीचर्स को दिया गया है।

खराब सड़कों पर भी आरामदायक सफर के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन को लगाया गया है।
स्कूटर में कंपनी ने आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं जिसके साथ कंपनी ने ट्यूबलेस टायर को दिया गया है।

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 39,880 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ है जो इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत भी है।