देश में आसमान छूती पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए लोग कम कीमत में आने वाली माइलेज बाइक को खरीदना पसंद कर रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा हीरो, बजाज और टीवीएस कंपनी की बाइक को खरीदना जा रहा है।
अगर आप भी एक माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं टीवीएस की उस बाइक के बारे में जो आपको कम कीमत में माइलेज के साथ भरपूर स्टाइल भी देगी।
हम बात कर रहे हैं टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक के बारे में। जिसको खरीदने के लिए आपको 68,475 रुपये से लेकर 70,975 रुपये तक खर्च करने होंगे। लेकिन हम यहां वो उपाय बता रहे हैं जिसमें आप इस बाइक को बहुत कम डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकेंगे।
लेकिन उस डाउन पेमेंट स्कीम की डिटेल जानने से पहले आप इस बाइक की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जान लीजिए।
TVS Star City Plus अपनी कंपनी की सबसे सफल बाइकों में से एक है जो अपने स्टाइल और माइलेज के लिए पसंद की जाती है। इसको कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।
टीवीएस स्टार सिटी प्लस में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इस बाइक में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक के टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। बाइक की माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये 86 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो ARAI प्रमाणित है।
अब जान लीजिए इस बाइक को आसान डाउन पेमेंट पर खरीदने के प्लान की पूरी डिटेल। टू-व्हीलर की डिटेल देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर पर दी गई डिटेल के मुताबिक।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
अगर आप टीवीएस स्टार सिटी प्लस का ईएस डिस्क वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी से संबंधित बैंक आपको इस पर 75,828 रुपये का लोन देगा। जिस पर आपको 8,425 रुपये की ईएमआई देनी होगी।
इसके बाद आपको हर महीने 2,735 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। इस लोन अवधि 36 महीने रहेगी। बैंक लोन राशि पर आपसे 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
आवश्यक सूचना: बैंक द्वारा दिये जा रहे लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करते हैं। बैंकिंग में किसी भी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट होने पर बैंक लोन की राशि, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।