टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में अलग अलग कीमत फीचर्स और इंजन वाली बाइक मौजूद हैं। इन तमाम बाइकों में सबसे ज्यादा डिमांड उन बाइकों की होती है जो ज्यादा माइलेज देने का दावा करती हैं।

ज्यादा माइलेज का दावा करने वाली बाइकों की लंबी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं टीवीएस स्टार सिटी प्लस के बारे में जो अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन के लिए पसंद की जाती है।

TVS Star City Plus ES Disc वेरिएंट की शुरुआती कीमत 75,055 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 89,538 रुपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक को 90 हजार रुपये एक साथ खर्च किए बिना खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें इसे खरीदने का आसान प्लान।

ऑनलाइन मौजूद डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस स्टार सिटी प्लस को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 80,538 रुपये का लोन देगा।

लोन मिलने के बाद आपको 9,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 2,587 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

TVS Star City Plus ES Disc पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष का समय निर्धारित किया है। इस दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल जानने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक के इंजन से लेकर इसकी माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल।

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो टीवीएस मोटर्स ने इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 3 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा है।

माइलेज को लेकर टीवीएस मोटर्स का दावा है कि ये TVS Star City Plus 86 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।