TVS Motors ने भारत में अपनी कम्यूटर सेगमेंट की बाइक Star City+ को BS6 से अपग्रेड कर लॉन्च कर दिया है। BS6 बाइक की शुरूआती कीमत 62,034 रुपये रखी गई है। वहीं अगर आप इसका डुअल टोन कलर विकल्प चुनते तो इसके लिए आपके 500 रुपये ज्यादा देने होंगे। बता दें, Star City+ भारत में लंबे समय से बिक्री पर है जिसमें कुछ अन्य बदलाव भी किए गए हैं।
नई बाइक में 109.7cc का एयर कूल्ड फ्यूल-इंजेक्ट सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन मिलता है,जो 7,350rpm पर 8.08hp की पावर देता है। यह पावर BS4 इंजन के आउटपुट की तुलना में करीब 0.32hp कम है। इसके साथ ही यह बाइक 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि नई बाइक मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक स्मूद और अधिक टिकाऊ है, इसके अलावा यह पुराने मॉडल से करीब 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देने में भी सक्षम है।
इंजन को अपडेट करने के अलावा नई बाइक में नए एलईडी हेडलैम्प के साथ सीटों पर डुअल टोन कलर,यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट मिलता है। जो इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम बनाते हैं। इसके साथ ही नई बाइक में नए ग्राफिक्स को भी एड किया गया है।
[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
भारत में BS6 टीवीएस स्टार सिटी + की बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप इसे बुक करना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नजदीक डीलरशिप पर इसे बुक कर सकते हैं। नए बीएस6 मानकों के लागू होने से पहले सभी वाहन कंपनियां अपने लाइन अप को अपडेट कर रही हैं, जिसमें 30 जनवरी 2020 को टीवीएस के अगले बीएस6 मॉडल TVS Apache RR 310 को लॉन्च किया जाएगा।