देश में बात जब मोटरसाइकिल की आती है तो ज्यादातर लोगों की पसंद होती है सस्ती, टिकाऊ और ज्यादा माइलेज। जिसके चलते टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने बजट और माइलेज बाइक की एक लंबी रेंज मार्केट में उतार रखी है।
जिसमें हम आज बात कर रहे हैं देश की उन दो लोकप्रिय बाइक के बारे में जो न सिर्फ अपने लुक्स के लिए जानी जाती है बल्कि माइलेज और बजट में आने वाली मजबूत बाइक के रूप में भी पहचानी जाती हैं।
आज हम बात कर रहे हैं टीवीएस स्पोर्ट और हीरो पैशन प्रो बाइक के बारे में जिसमें हम आपको बताएंगे कि इन दोनों में से कौन सी बाइक है ज्यादा दमदार, टिकाऊ और माइलेज में बेस्ट। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं दोनों बाइक के फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल।
Hero Passion Pro: हीरो की ये बाइक कंपनी की वो बाइक है जिसको पूरे भारत में खूब पसंद किया गया है। जिसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक के कई वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं।
हीरो ने इस बाइक में 113 सीसी का इंजन दिया है जो 9.15 पीएस की पावर और 9.89 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इसमें डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और साथ में ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये बाइक एक लीटर तेल की खपत पर 68.21 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस पैशन प्रो की शुरुआती कीमत 68,150 रुपये है जो टॉप मॉडल में 72,150 रुपये हो जाती है।
TVS Sport: टीवीएस की स्पोर्ट बाइक कंपनी की सबसे सफल बाइक है जिसको भारत के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी खासा पसंद किया जाता है। टीवीएस ने इस बाइक को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक में ड्रम ब्रेक और ट्यूब वाले टायर दिए गए हैं। इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये 75 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 56,130 रुपये है जो टॉप मॉडल में 62,980 रुपये हो जाती है।