Best Mileage Bike TVS Sport: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors की मशहूर कम्यूटर बाइक TVS Sport ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है। 100 cc मोटरसाइकिल सेग्मेंट में TVS Sport का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। इस बाइक ने सबसे ज्यादा 76.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
सबसे खास बात ये है कि ये माइलेज कंपनी के दावों के आधार पर नहीं बल्कि वास्तविकता में ड्राइविंग के आधार पर रिकॉर्ड किया गया है। पवित्र पात्रो नाम के चालक इस बाइक से 20 दिनों तक 6377 किलोमीटर की यात्रा की है। हजारों किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान वो तरह तरह के इलाकों और सड़कों से गुजरें। इस राइड को गोल्डेन क्वाड्रिलेट्रल पर किया गया जो कि देश के चार बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को जोड़ता है।
TVS Sport में कंपनी ने 99.7 cc की क्षमता का 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड डुअरालाइफ इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 7 bhp की पावर और 7.5 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इस बादक का कुल वजन 108.5 किलोग्राम है और इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में शॉर्क ऑब्जर्वर सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है।
कंपनी का दावा है कि जब से इस बाइक को भारतीय बाजार में लांच किया गया है। तब से अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों ने इस बाइक को खरीदा है। भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 39,900 रुपये है। कंपनी इस बाइक के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है। ये बाइक कुल 8 रंगों में उपलब्ध है।