टू व्हीलर सेक्टर में माइलेज वाली बाइकों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है जो कम बजट में आसानी से मिल जाती हैं इन माइलेज वाली बाइकों के बीच आज हम बात कर रहे हैं टीवीएस स्पोर्ट के बारे में जो इस सेगमेंट में कम कीमत और लंबी माइलेज दोनों के लिए पसंद की जाती है।

अगर आप शोरूम से इस टीवीएस स्पोर्ट को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 58,930 रुपये से लेकर 64,955 रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन आपके पास इतना बजट नहीं है तो यहां जान लें इस बाइक को महज 13 हजार से 25 हजार रुपये के बजट में आसानी से खरीद सकते हैं।

मगर टीवीएस स्पोर्ट पर मिलने वाले ऑफर की डिटेल जानने से पहले आप इस बाइक की माइलेज से लेकर इंजन तक की हर छोटी बड़ी डिटेल जान लीजिए।

टीवीएस स्पोर्ट के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया लगाया गया है बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टीवीएस स्पोर्ट 76.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

टीवीएस स्पोर्ट की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए इसे आधी से भी कम कीमत में खरीदने के ऑफर्स की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

DROOM वेबसाइट पर टीवीएस स्पोर्ट का 2012 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 13,653 रुपये रखी गई है और इस बाइक के साथ फाइनेंस सुविधा भी मिल सकती है।

(ये भी पढ़ेंTop 3 Super Sports Bikes: देश में सबसे तेज सुपर स्पोर्ट्स बाइक जिनमें मिलती है 300 kmph की टॉप स्पीड, पूरी डिटेल)

CREDR वेबसाइट पर इस टीवीएस स्पोर्ट बाइक का 2012 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसके लिए 23,750 रुपये कीमत तय की गई है।

BIKES4SALE वेबसाइट पर टीवीएस स्पोर्ट का 2016 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसके लिए कीमत 25,000 रुपये तय की गई है।

यहां बताए गए टीवीएस स्पोर्ट के तीनों विकल्पों में से आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।