भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट में जिस बाइक के जिस फीचर की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है वो है माइलेज। जिसको ध्यान में रखते हुए तमाम प्रमुख बाइक निर्माता कंपनियों ने अपनी ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स की लंबी रेंज लॉन्च कर दी है।
देश में हीरो, बजाज, और टीवीएस ऐसी प्रमुख कंपनियां है जिन्होंने देश के मध्यवर्ग का ध्यान रखते हुए कम बजट में माइलेज वाली बाइक का उत्पादन किया है। उत्पादन के अलावा ग्राहकों को तमाम आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं ताकि अपने ग्राहकों की संख्या को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकें।
अगर आप खरीदना चाहते हैं एक माइलेज वाली बाइक तो हम आपको बताने जा रहे हैं टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट पर मिल रहे ऑफर के बारे में जिसमें आप ये बाइक घर ले जा सकेंगे मात्र 1555 रुपये की मंथली ईएमआई ऑफर के तहत।
टीवीएस ने अपनी इस माइलेज वाली बाइक स्पोर्ट के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमें किस स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट शामिल हैं। इस बाइक में कंपनी ने 109.7 सीसी का इंजन दिया है जो 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकती है। जिसमें ये बाइक देती है 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 95 से 102 किलोमीटर का माइलेज देती है। अब बात करें इसकी कीमत की तो स्पोर्ट का किक स्टार्ट वेरिएंट 56,130 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है जबकि इसके सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट को खरीदने की शुरुआती कीमत 62,980 रुपये है।
अब बात करते हैं टीवीएस द्वारा दिए जा रहे ऑफर के बारे में तो स्पोर्ट को खरीदने के लिए 11,111 रुपये की डाउन पेमेंट कर सकते हैं या कंपनी की तरफ से इस बाइक पर पूरी कीमत का लोन भी ले सकते हैं जिसके लिए आपको 1555 रुपये की मंथली ईजी ईएमआई चुकानी होगी। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी के हेल्पलाइन नंबर या अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
आवश्यक सूचना: इस बाइक पर 100 प्रतिशत लोन मिलना आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। जिससे नेगेटिव होने से आपकी लोन राशि या बैंक की ब्याज दर पर सीधा असर पड़ सकता है।