टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में प्रीमियम बाइक्स की डिमांड में तेजी को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां लगातार नई और प्रीमियम बाइक लॉन्च कर रही है। अगर आप भी एक प्रीमियम बाइक की तलाश कर रहे हैं वो भी कम बजट में तो यहां जानें इस सेगमेंट की दो बाइकों की डिटेल।

इस प्रीमियम बाइक कंपेयर में हमारे पास है टीवीएस रोनिन और होंडा सीबी 350 आरएस बाइक जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।

TVS Ronin: टीवीएस रोनिन को टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसके चार वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतार दिए हैं। इस बाइक में 225.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 20 20.4 पीएस की पावर और 19.23 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स के लगाया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।

फीचर्स की बात करें तो टीवीएस रोनिन में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एनालॉग डिस्प्ले, कॉल, एसएमएस नोटिफिकेशन और रिजेक्ट एक्सेप्ट फीचर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, वॉइस एंड राइड सिस्टम, यूएसबी चार्जर, साइड स्टैंड वार्निंग, टर्न सिग्नल अलर्ट, फोन बैटरी अलर्ट, लो प्यूल अलर्ट और दो राइड मोड जैसे फीचर्स को दिया गया है।

टीवीएस रोनिन को कंपनी ने 1.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.71 लाख रुपये हो जाती है।

Honda CB350RS: होंडा सीबी 350 आरएस अपनी कंपनी की एक पॉपुलर प्रीमियम बाइक है जिसके दो वेरिएंट कंपनी मार्केट में उतार चुकी है।

इस बाइक में 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 21.07 पीएस की पावर और 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ असिस्ट एंड स्लिपर क्लच के के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो इस प्रीमियम बाइक में ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, रियल टाइम एवरेज, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।

होंडा सीबी 350 आरएस की शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 2.04 लाख रुपये हो जाती है।