आज टू-व्हीलर चलाने वाला लगभग हर व्यक्ति महंगे होते पेट्रोल और तेजी से फैलते प्रदूषण से परेशान है। ऐसे में अब लोग परिवहन के लिए पेट्रोल बाइक को छोड़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ आकर्षित होने लगे हैं।

लोगों की इस बढ़ती डिमांड को देखकर आज तमाम टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च करने शुरु कर दिए हैं। अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं आज उस स्कूटर के बारे में जिसके दामों में कंपनी ने भारी कटौती की है।

हम बात कर रहे हैं देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस के बारे में जिन्होंने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की कीमत में 11,250 रुपये की कमी की है। दरअसल, देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से शुरू की गई FAME ।। सब्सिडी में किए गए बदलावों के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में काफी कटौती हुई है।

जिसके चलते टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की कीमत में भी कटौती हुई है। इस सब्सीडी के बाद इस स्कूटर की कीमत 11,250 रुपये कम हो गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 100,777 रुपये हो गई है। इससे पहले इस स्कूटर की दिल्ली में कीमत 112,027 रुपये थी। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

भारत सरकार द्वार FAME।। सब्सीडी में किए गए संशोधनों पर टीवीएस मोटर के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “हम इलेक्ट्रिक वाहनों को सरकार के इस समर्धन का स्वागत करते हैं। ये सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉन्यूशंस के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। और इसके टीवीएस इसके पीछे काफी बड़ा निवेश कर रहा है”

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बेहतर प्रोत्साहन से स्थिति और बेहतर होगी। इस तरह की नीतिगत दिशा से भविष्य की प्रौद्योगिकी के स्वदेशी विकास की तरफ बढ़ना चाहिए।
टीवीएस आईक्यूब के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 4.4 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है जो 6बीएचपी की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस आईक्यूब की बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर राइडिंग मोड में आपको 75 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। जिसके साथ आपको मिलेगी 78 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड।