Stylish Scooters की डिमांड टू व्हीलर सेक्टर में काफी तेजी से बढ़ रही है जिनमें स्टाइल के साथ तेज स्पीड भी मिलती है। जिसमें आज हम इस सेगमेंट के दो पॉपुलर स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं जिन्हें स्पीड और स्टाइल के अलावा माइलेज के लिए भी पसंद किया जाता है।

Scooter Compare Report में आज हमारे पास है TVS NTORQ 125 Vs Aprilia SR 125 जिसमें आप यहां जानेंगे इन दोनों की कीमत, इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल जिसके बाद आप अपने लिए सही विकल्प को चुन सकेंगे।

TVS NTORQ 125

टीवीएस एनटॉर्क 125 अपने सेगमेंट का पॉपुलर स्कूटर है जिसके 5 वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है। इस स्कूटर की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 79,956 रुपये से लेकर 99,961 रुपये तक जाती है। टीवीएस एनटॉर्क 125 की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है।

TVS NTORQ 125 Engine and Mileage

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह स्कूटर 9.38 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टीवीएस मोटर्स दावा करती है कि ये स्कूटर 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

TVS NTORQ 125 ब्रेकिंग सिस्टम क्या है

टीवीएस एनटॉर्क 125 में कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

Aprilia SR 125

अप्रिलिया एसआर 125 इस सेगमेंट का एक प्रीमियम स्कूटर है जिसका सिर्फ एक वेरिएंट ही कंपनी ने मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर की कीमत 1,21,475 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 1,38,324 रुपये हो जाती है। अप्रिलिया एसआर 125 की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Aprilia SR 125 Engine and Mileage

अप्रिलिया एसआर 125 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124.45 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 9.92 पीएस की अधिकतम पावर और 9.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक दिया गया है। माइलेज को लेकर अप्रिलिया दावा करती है कि ये स्कूटर 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जिसे AERAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Aprilia SR 125 ब्रेकिंग सिस्टम कैसा है

अप्रिलिया एसआर 125 के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।