भारत की स्वदेशी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी पर एक नए ऑफर की घोषणा की है जिसको नाम दिया गया है नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर।
टीवीएस ने इस ऑफर के तहत ग्राहकों को उनकी सुविधानुसार 3 और 6 महीने की ईएमआई प्लान चुनने का मौका दिया है। इसके तहत आपसे कोई कॉस्ट नहीं ली जाएगी। कंपनी ने इस ऑफर की वैधता 15 जुलाई निर्धारित की है लेकिन इसकी सफलता को देखते हुए इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
इस ऑफर का लाभ केवल कुछ चुनिंदा बैंकों का कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहक ही ले सकेंगे। जिसमें वो लोग टीवीएस मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कंपनी की इस अपाचे आरटीआर 4 वी को महज 5 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकेंगे। आपके बैंक का कार्ड इस ऑफर के लिए उपयुक्त है या नहीं ये आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।
टीवीएस की तरफ से यह स्कीम कंपनी के दूसरे दोपहिया वाहनों पर भी दी जा रही है जिसमें अपाचे आरटीआर 200 4वी, एनटॉरक, स्कूटी पेप प्लस और जेस्ट शामिल हैं। इनमें से किसी भी वाहन को बुक करने के लिए आप या तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।
(ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एग्रेसिव एलईडी हेडलाइट दी गई है। इसमें एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। इस स्पोर्टी बाइक को कंपनी ने तीन आकर्षक रंगो में उतारा है जिसमें नाइट ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और रेसिंग रेड कलर शामिल हैं।
टीवीएस की इस स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 159.7 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 17.39 बीएचपी की पावर और 14.73 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट टायर में 270 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। बाइक की माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर की माइलेज देती है। बाइक की शुरुआती कीमत 1.7 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.10 लाख रुपये हो जाती है।