टीवीएस मोटर्स ने अपनी मौजूदा टू व्हीलर की रेंज में मौजूद चुनिंदा स्कूटर और बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की है जिसमें टीवीएस रेडर से लेकर टीवीएस जुपिटर तक शामिल हैं। मई 2022 में टीवीएस मोटर्स द्वारा अपने चुनिंदा टू व्हीलर्स पर की गई ये बढ़ोतरी 1400 रुपये से लेकर 2300 रुपये तक है। इस बढ़ोतरी के साथ ही इन स्कूटर और बाइक को खरीदना और महंगा हो चुका है।
अगर आप टीवीएस मोटर्स का कोई स्कूटर या बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं कि टू व्हीलर की कीमत में कंपनी ने कितना इजाफा किया है।
TVS Raider: टीवीएस मोटर्स ने 125 सीसी सेगमेंट में अपनी एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक टीवीएस रेडर को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है जिसे स्टाइल और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
कंपनी ने इस बाइक के डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों वेरिएंट पर 1620 रुपये की बढ़ोतरी की है जिसके बाद इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 84,573 रुपये हो जाएगी।
TVS Star City Plus: टीवीएस स्टार सिटी प्लस कंपनी की एक प्रीमियम माइलेज वाली बाइक है जिसे इसके डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
कंपनी ने इस बाइक के डिस्क ब्रेक किक स्टार्ट वेरिएंट पर 1000 रुपये की बढ़ोतरी की है तो इसके डिस्क ब्रेक सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट पर 1168 रुपये बढ़ाए हैं।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
TVS Apache: टीवीएस मोटर्स ने अपनी पॉपुलर अपाचे सीरीज की बाइकों की कीमत में 2100 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जिसमें अपाचे आरटीआर 160 वी, अपाचे आरटीआर 160 4वी, अपाचे आरटीआर 180 और अपाचे आरटीआर 200 4वी शामिल हैं।
(ये भी पढ़ें– मात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)
TVS Jupiter: टीवीएस जुपिटर अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसे इसकी कीमत, माइलेज और स्टाइल के लिए पसंद किया जाता है।
कंपनी ने टीवीएस जुपिटर 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 2350 रुपये की बढ़ोतरी की है जिसके बाद इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 78,175 रुपये हो जाती है। टीवीएस जुपिटर 110 की कीमत में कंपनी ने 1373 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ी हुई कीमतें इस स्कूटर के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक अलॉय व्हील दोनों पर लागू है।
TVS Ntorq 125: टीवीएस एनटॉर्क एक तेज स्पीड और आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है जिसकी कीमत में कंपनी ने 1461 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 77,106 रुपये हो जाती है। हालांकि ये बढ़ोतरी इस स्कूटर के एक्सटी वेरिएंट पर लागू नहीं होगी जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है।
TVS Zest: टीवीएस जेस्ट अपनी कंपनी का एक हल्के वजन और लंबी माइलेज वाला स्कूटर है जिसकी कीमत में 1400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 67,016 रुपये हो जाती है।