भारत में मोटरसाइकिल की तुलना में अब लोग स्कूटर को विकल्प के तौर पर खरीदने लगे हैं जिसका सबूत है हाल के वर्षों में स्कूटर की बिक्री में आई तेजी। जिसमें देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है टीवीएस का जुपिटर।
इस जुपिटर की सफलता को देखते हुए कंपनी ने इस पर एक नई स्कीम शुरू की है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कूटर को खरीद सकें जिसके लिए कंपनी ने आकर्षक डाउन पेमेंट और इजी ईएमआई का ऑफर जारी किया है।
अगर आप भी इस टीवीएस जुपिटर को खरीदना चाहते हैं तो इस स्कीम के तहत घर ला सकते हैं लेकिन इस स्कीम को जानने से पहले जान लीजिए इस जुपिटर की कीमत, फीचर्स और माइलेज से जुड़ी हर बात।
टीवीएस ने इस जुपिटर को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया था जिसमें सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है। ये इंजन 7.47 पीएस की पावर और 8.4 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। जुपिटर में बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
टीवीएस जुपिटर के फीचर्स की बात करें तो इसको कंपनी ने एकदम नई इंटिग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए तैयार किया है। जिसमें इस स्कूटर को स्टार्ट करते वक्त बिना शोर किए साइलेंट तरीके से स्टार्ट हो जाता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इसके अलावा स्कूटर में एलईडी हैडलाइट्स दी गई हैं। सामान के लिए सीट के नीचे 21 लीटर का स्टोरेज दिया गया है। साथ ही इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है।
इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 64,437 रुपये है जो टॉप मॉडल में 73,737 रुपये हो जाती है।
टीवीएस द्वार सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक विज्ञापन के मुताबिक आप इस स्कूटर को बेहद कम डाउन पेमेंट और आसान ईएमआई प्लान के साथ घर ले जा सकते हैं।
जिसमें आपको सिर्फ 10,999 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। जिसके बाद आपको लोन अवधि के हिसाब से हर महीने 2,222 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। लेकिन यदि आप चाहें तो डाउन पेमेंट ज्यादा देकर इस ईएमआई को और कम करवा सकते हैं।