देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने लंबे समय बाद 125 सीसी सेगमेंट में वापसी करते हुए अपनी नई बाइक टीवीएस रेडर (TVS Raider) को गुरुवार 16 सितंबर को लॉन्च कर दिया है।

युवा वर्ग पर फोकस रखते हुए टीवीएस ने इस बाइक को बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ चार आकर्षक रंगों में पेश किया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 77,500 रुपये रखी गई है।

बाइक के इंजन की बात करें तो टीवीएस मोटर्स ने इसमे सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 750 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ दिया गया है 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स।

टीवीएस रेडर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये लुक एंड फील स्पोर्टी बाइक का देते हुए शानदार माइलेज भी देगी।

कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 5.9 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है। बाइक में लंबी राइड के दौरान आराम को ध्यान में रखते हुए चौड़ी सीट दी गई है जिसमें इस सीट के नीचे काफी बड़ा स्टोरेज भी दिया गया है।

बाइक में सीट की हाइट 780 एमएम रखी गई है यानि की कम लंबाई वाले लोग भी इसको आसान से चला सकते हैं। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम रखा गया है। खराब सड़कों पर भी बेहतर सस्पेंशन के लिए इसमें गैस चार्ज्ड मोनो सस्पेंशन को दिया गया है।

इसके साथ ही खराब से खराब सड़कों पर भी बाइक की मजबूत पकड़ के लिए इसमें दिए गए हैं चौड़े टायर जो आपको देते हैं एक भरोसेमंद सफर अहसास।

(ये भी पढ़ेंमात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

टीवीएस रेडर की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 5 इंच का एलसीडी डिस्पले दिया गया है जो इस बाइक को एक महंगी स्पोर्ट्स बाइक का फील देता है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

इस बाइक को अलग अलग ड्राइविंग स्टाइल वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए दो राइडिंग मोड दिए गए हैं जिसमें पहला मोड ईको है जो माइलेज चाहने वाले लोगों को पसंद आएगा।

बाइक में दूसरा राइडिंग मोड पावर है जो स्पीड पसंद करने वाले युवाओं को पसंद आने वाला है। इसके साथ ही बाइक को स्मार्ट एक्स कनेक्ट के फीचर के साथ जोड़ा गया है।

इसके अलावा बाइक में फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है जो पेट्रोल कम होते ही आपको सूचित करेगा। बाइक को जिस टीवीएस कनेक्ट ऐप के साथ जोड़ा गया है उस ऐप के जरिए आपको तमाम डिजिटल फीचर्स मिलेगें जिसमें प्रमुख है वॉयस कमांड फीचर।