TVS Motors ने 125 सीसी सेगमेंट में मौजूद अपने अपने पॉपुलर स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन (TVS NTORQ 125 Race Edition) का नया वर्जन लॉन्च पेश किया है जिसे नई कलर थीम मरीन ब्लू के साथ पेश किया जाएगा।
टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन के मरीन ब्लू कलर थीम वाला वेरिएंट देखने में काफी आकर्षक और स्पोर्टी फील दे रहा है। इस कलर थीम के अलावा इसके रेड-ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक ब्लू कलर थीम भी काफी पॉपुलर हैं।
टीवीएस मोटर्स ने नए कलर थीम वाले टीवीएस एनटॉर्क रेस एडिशन की बुकिंग प्रोसेस को पूरे भारत में शुरू कर दिया है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, इस स्कूटर की डिलिवरी प्रोसेस को भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
TVS NTORQ 125 Race Edition Marine Blue Price
मरीन ब्लू कलर थीम वाले टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन की शुरुआती कीमत 87,011 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
TVS NTORQ 125 Race Edition Marine Blue Engine and Transmission
स्कूटर में 124.8 सीसी का 4 स्ट्रोक 3 वाल्व और सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित यह इंजन 9.38 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
TVS NTORQ 125 Race Edition Marine Blue Mileage
टीवीएस एनटॉर्क 125 रेसिंग एडिशन 56.23 किलोमीटर की माइलेज का दावा करता है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
TVS NTORQ 125 Race Edition Marine Blue Speed
रेस एडिशन की स्पीड को लेकर टीवीएस मोटर्स दावा करती है कि ये स्कूटर 9 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेता है। इसके साथ कंपनी इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा होने का भी दावा करती है।
TVS NTORQ 125 Race Edition Marine Blue Features
टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन में टीवीएस का स्मार्ट कनेक्ट ऐप दिया गया है जिसके जरिए स्मार्टफोन कनेक्ट करके कई हाइटेक फीचर्स को यूज किया जा सकता है। इसके अलावा पास स्विच, डुअल साइड हैंड लॉक, पार्किंग ब्रेक, इंजन किल स्विच, यूएसबी चार्जर और 20 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।