देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस 7 अक्टूबर को अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर टीवीएस जुपिटर का नया अवतार लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने इस स्कूटर का एक वीडियो टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें इसके एक नए और पहले से ज्यादा आकर्षक डिजाइन की उम्मीद की जा रही है।
टीवीएस द्वारा जारी किए गए इस टीजर में टीवीएस जुपिटर की एकदम नए स्टाइल में दी गई लाइट्स दिख रही हैं। ये लाइट डे टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी, जुपिटर के नए अवतार को मौजूद स्कूटर से एकदम अलग बनाते हुए आकर्षक और एग्रेसिव स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश करने वाली है।
इसके अलावा स्कूटर में सीट, बॉडी ग्राफिक्स के अलावा हाइटेक टेक्नोलॉजी भी दिए जाने की रिपोर्ट सामने आई है। नए जुपिटर के इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इसे अपग्रेड करते हुए पहले से ज्यादा माइलेज वाला बनाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस स्कूटर में 125 सीसी का इंजन देने वाली है जिसमें फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
टीवीएस जुपिटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एकदम नए डिजाइन वाली हेडलाइट, फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है। स्कूटर में आकर्षक डायमंड कट अलॉय व्हील दिए जाने की रिपोर्ट्स भी सामने आई है जिसके साथ ट्यूबलेस टायर दिए जाएंगे।
(ये भी पढ़ें– मात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए टीवीएस जुपिटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जर, साइड स्टैंड कटऑफ, इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स देने वाली है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
यूटिलिटी को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस स्कूटर में सीट के नीच बड़ा स्टोरेज देने वाली है जिसमें आप ज्यादा सामान या दो हेलमेट रख सकेंगे।
टीवीएस ने नए टीवीएस जुपिटर की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन इस नए स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए माना जा रहा है मौजूदा स्कूटर से इसकी कीमत कम से कम 10 हजार रुपये ज्यादा रहने वाली है।
मौजूदा कीमत की बात करें तो इस टीवीएस जुपिटर की शुरुआती कीमत 65,673 रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 75,773 रुपये हो जाती है।
लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा 6जी और सुजुकी एक्सेस के साथ होना तय माना जा रहा है।