बीते साल टीवीएस मोटर ने बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। इस स्कूटर को आप 3200 रुपये की मासिक किस्त पर घर ले जा सकते हैं।

कितनी है कीमतः बेगलुरु में इस स्कूटर की कीमत 1 लाख 15 हजार रुपये है। वहीं, अगर आप किस्त में स्कूटर को लेना चाहते हैं तो 15,200 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा। इसके बाद 92 हजार के लोन पर मासिक ईएमआई करीब 3200 रुपये होगी। ये किस्त 36 महीने तक देनी होगी। ईएमआई का ये कैलकुलेशन 8.50 फीसदी ब्याज पर आधारित है। ईएमआई की अवधि बढ़ाने पर किस्त की रकम कम हो जाएगी।

हाल ही में टीवीएस मोटर कंपनी ने दिल्ली में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब (Tvs Electric Icube) पेश किया है। इसकी दिल्ली में कीमत 1,08,012 रुपये है। यह कीमत फेम-दो और दिल्ली राज्य की सब्सिडी के बाद होगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि टीवीएस आईक्यूब मे 4.4 केवी की इलेक्ट्रिक मोटर है। इसकी अधिकतम गति सीमा 78 किमी. प्रति घंटा है। यह ई स्कूटर एक बार चार्ज के बाद 75 किलोमीटर दौड़ सकता है। शून्य से 40 किमी. की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.2 सेकंड लगेंगे।

महामारी के बावजूद अच्छी प्रतिक्रिया मिली: कंपनी ने इससे पहले टीवीएस आईक्यूब को जनवरी, 2020 में बेंगलुरु में उतारा था। कंपनी ने कहा कि महामारी के बावजूद इस वाहन को उपभोक्ताओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

कंपनी के निदेकश एवं मुख्य कार्यकारी केएन राधाकृष्णन ने कहा कि टीवीएस आईक्यूब में एक उन्नत विद्युत ड्राइवट्रेन और अगली पीढ़ी का टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट प्लेटफार्म का प्रयोग किया गया है। कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग उसके वेब प्लेटफार्म से भी करायी जा सकती है।