TVS Jupiter Grande: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन​ निर्माता कंपनी TVS Motors घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय स्कूटर Jupiter Grande के अपडेटेड वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस नए मॉडल में कंपनी नए फीचर्स और तकनीक का प्रयोग कर रही है जिससे ये स्कूटर अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी Honda Activa को टक्कर दे सके।

ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस स्कूटर में सबसे बड़ा बदलाव इसके कनेक्टिविटी फीचर्स में करेगी। इसमें अब नया ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाला डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर प्रयोग किया जाएगा। जो कि काफी हद तक कंपनी की स्कूटर Ntorq से​ मिलता जुलता होगा। हालांकि इसमें जो जानकारियां प्रदर्शित होंगी वो थोड़ी भिन्न होंगी।

ऐसी उम्मीद है कि इस डिस्प्ले में मोबाइल फोन स्टैटिक्स दिखेंगे जैसे की बैटरी परसेंटेज, नेटवर्क कवरेज, कॉलर और एसएमएस इत्यादि। इसके अलावा इसमें कंपनी TVS कनेक्ट एप्लीकेशन को शामिल करेगी जिससे और भी फीचर्स को संचालित किया जा सकेगा। ये 110 सीसी की क्षमता वाले सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेगा।

इसके अलावा नई TVS Jupiter Grande में कंपनी LED हेडलाइट, नया डायमंड कट एलॉय व्हील, नए रंग और ग्राफिक्स का प्रयोग कर सकती है। इस स्कूटर में पहले की तरह 109.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो कि 8hp की पावर और 8.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फिलहाल इसे बीएस4 इंजन के साथ ही पेश किया जाएगा।

नई TVS Jupiter Grande की कीमत मौजूदा Jupiter ZX से तकरीबन 1 हजार से 1200 रुपये ज्यादा हो सकती है। इस समय मौजूदा ZX मॉडल की कीमत 57,443 रुपये से लेकर 59,950 रुपये तक है।