टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में 100 सीसी बाइकों की सबसे ज्यादा डिमांड है जो अपनी माइलेज और कम कीमत के लिए पसंद की जाती हैं।
बाजार में मौजूद 100 सीसी बाइक सेगमेंट में आज हम बात कर रहे हैं टीवीएस मोटर्स की पॉपुलर बाइक टीवीएस स्टार सिटी प्लस के बारे में जिसे यहां बताए गए ऑफर के जरिए खरीदना आपके लिए हो सकता है किफायती सौदा।
टीवीएस ने अपनी इस पॉपुलर बाइक बाइक पर एक खास ऑफर की शुरुआती की है जिसमें आप इस बाइक को बेहद आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के साथ घर ले जा सकते हैं।
टीवीएस मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन के मुताबिक, आप इस बाइक को 14,999 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी इस बाइक पर नो कॉस्ट ईएमआई का प्लान भी दे रही है जिसमें आपकी ईएमआई पर लगने वाले ब्याज से आपको छुटकारा मिल सकता है।
साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए बाइक पर 5 हजार रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर कर रही है टीवीएस मोटर्स द्वारा जारी इस ऑफर में बताई गई डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट ईएमआई और कैश बैक को कंपनी कुछ शर्तों के साथ दे रही है।
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी टीवीएस डीलरशिप पर जाकर इस बाइक को खरीद सकते हैं।
टीवीएस स्टार सिटी प्लस पर मिलने वाले इस ऑफर को जानने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इसकी माइलेज से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Hero Splendor Plus का सेल्फ स्टार्ट और अलॉय वेरिएंट घर ले जाएं 8 हजार देकर, जानें कितनी है माइलेज और क्या है EMI प्लान)
बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें- मात्र 60 से 82 हजार में यहां मिल रही है Royal Enfield Classic 350, साथ मिलेगी 1 साल की वारंटी)
ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके सात अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 86 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
टीवीएस स्टार सिटी प्लस के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 72,755 रुपये है जो ओन रोड होने पर 84,561 रुपये तक हो जाती है।