भारत की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपनी कम कीमत और ज्यादा माइलेज वाली बेस्ट सेलिंग बाइक टीवीएस रेडियन की सफलता भुनाने के लिए इसपर एक आकर्षक ऑफर की शुरुआत की है।
टीवीएस मोटर्स द्वारा रेडियन बाइक पर स्मार्ट ईएमआई के साथ जीरो प्रोसेसिंग फीस का ऑफर दिया जा रहा है। जिसमें आप इस बाइक को महज 1,999 रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं। जिसके साथ फाइनेंस कराने की प्रक्रिया में लगने वाली प्रोसेसिंस फीस को जीरो कर दिया गया है।
टीवीएस मोटर्स के ऑफर के मुताबिक अगर आप इस बाइक को फाइनेंस करवाते हैं तो आपको 6.99 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज देना होगा जो बहुत कम है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल।
सबसे पहले बात करें इस बाइक के इंजन और पावर के बारे में तो टीवीएस ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 8.2 एचपी की पावर और 8.7 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
बाइक की खराब सड़कों पर बेहतर पकड़ के लिए इसके फ्रंट व्हील में 130 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इस बाइक के दूसरे वेरिएंट में रियर व्हील में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
टीवीएस रेडियन की लंबाई 2025 एमएम और चौड़ाई 705 एमएम है। इसकी उंचाई 1080 एमएम है। बाइक में 180 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। बाइक का व्हीलबेस 1265 एमएम का है। इसमें कंपनी ने 11.0 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। (ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
कंपनी ने इस बाइक को छह आरर्षक रंगों में लॉन्च किया है जिसमें वॉलकैनो रेड, टाइटैनियम ग्रे, मैटल ब्लैक, रॉयल पर्पल, गोल्डन बैज, और पर्ल व्हाइट हैं।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी पर काम करती है जिसके चलते ये 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है। कंपनी के मुताबिक ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर का माइलेज देती है।
इसकी शुरुआती कीमत 59,942 रुपये है लेकिन यही शुरुआती कीमत इंश्योरेंस के 4,016 रुपये और आरटीओ फीस 2,397 रुपये जोड़ने के बाद ओन रोड 66,355 रुपये की हो जाती है।