TVS Motors ने दिवाली के फेस्टिव सीजन में अपनी मौजूदा बाइकों की रेंज पर आकर्षक फेस्टिव ऑफर जारी किया है जिसमें हम टीवीएस स्टार सिटी पर मिलने वाले ऑफर की डिटेल बता रहे हैं जिसमें ग्राहकों को इस बाइक पर डिस्काउंट के अलावा इसे आकर्षक फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने का विकल्प भी दिया जा रहा है।
अगर आप TVS Star City Plus को इस डिस्काउंट और फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें इस बाइक पर मिल रहे डिस्काउंट और फाइनेंस प्लान के साथ बाइक की कंप्लीट डिटेल।
TVS Festive Discount Offer
टीवीएस मोटर्स द्वारा जारी किए गए डिस्काउंट ऑफर के जरिए अगर आप TVS Star City Plus को खरीदते हैं तो कंपनी इसे खरीदने पर 8 हजार रुपये की छूट दे रही है। इस डिस्काउंट में 21,00 रुपये की निश्चित छूट मिलेगी और बाकी का डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस और फ्री एक्सेसरीज के रूप में दिया जाएगा।
TVS Star City Plus Finance Plan
अगर आपका बजट कम है और और इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस बाइक पर 8 हजार रुपये के डिस्काउंट के अलावा आकर्षक फाइनेंस प्लान भी दे रही है जिसमें ग्राहक इस बाइक को 5,555 रुपये की डाउन पेमेंट देकर इसे खरीद सकते हैं।
TVS Star City Plus पर मिलने वाले डिस्काउंट और फाइनेंस ऑफर की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
TVS Star City Plus
टीवीएस स्टार सिटी प्लस के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 74,990 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। टॉप मॉडल में जाने पर इस बाइक की कीमत 78,140 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
TVS Star City Plus Engine and Transmission
टीवीएस स्टार सिटी प्लस में कंपनी ने 109.7 सीसी सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक इंजन लगाया है। यह इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
TVS Star City Plus Mileage
टीवीएस स्टार सिटी प्लस की माइलेज को लेकर टीवीएस मोटर्स का दावा है कि ये बाइक 86 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
TVS Sport Braking System
टीवीएस स्टार सिटी में कंपनी ने वेरिएंट के हिसाब से ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। इसके बेस मॉडल के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जबकि इसके टॉप वेरिएंट के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है।