भारत के ऑटो सेक्टर का टू-व्हीलर सेगमेंट इतना विशाल है कि इसमें हर बजट और हर स्पेसिफिकेशन वाली बाइक बड़ी आसानी से मिल जाती है। जिसमें माइलेज, स्पोर्ट्स, क्रूज जैसे सेगमेंट शामिल हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इन टू-व्हीलर के स्पोर्ट्स सेगमेंट की उन दो बाइक्स के बारे में जिन्होंने अपनी रफ्तार, लुक्स और परफॉर्मेंस से बड़ी संख्या में लोगों को अपना दीवाना बना रखा है।
जिसके लिए हमने आज चुनी है टीवीएस की अपाचे 200 और बजाज की पल्सर एनएस 200 ताकि आपको हम बता सकें कि 200 सीसी इंजन सेगमेंट की इन दोनों बाइक्स में से कौन सी बाइक है ज्यादा दमदार और कीमत के मामले में शानदार। तो देर न करते हुए जानते हैं इन दोनों बाइक में इंजन, पावर, माइलेज और कीमत के मामले में बेस्ट बाइक की पूरी जानकारी।
TVS Apache RTR 200: टीवीएस की ये बाइक कंपनी की चुनिंदा स्पोर्ट्स बाइक में से एक है जिसने अपनी रफ्तार और स्टाइलिश लुक से युवाओं के बीच एक गहरी पैठ बना ली है।
कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें स्टैंडर्ड और 4वी सिंगल चैनल एबीएस हैं। टीवीएस ने इस बाइक में 197.75 सीसी का इंजन दिया है जो 20.82 पीएस की पावर और 17.25 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों टायर में डिस्क और दोनो टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर पेट्रोल पर 50.70 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.34 लाख रुपये हो जाती है।
Bajaj Pulsar NS200: बजाज की ये बाइक पल्सर एनएस 200 कंपनी की सबसे तेज स्पोर्ट्स बाइक में से एक है जिसको इसकी स्पीड और लुक्स के लिए खासा पसंद किया जाता है।
कंपनी ने इस बाइक में 199.5 सीसी का इंजन दिया है जो 25.5 पीएस की पावर और 18.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के दोनों टायर में डबल डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
इस स्पोर्ट्स बाइक की माइलेज की बात की जाए तो ये एक लीटर पेट्रोल में 40.84 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपये है।