टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में अलग अलग सेगमेंट में बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें से एक है स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट और इस सेगमेंट की बाइकों को इनकी स्पीड, स्टाइल और तेज रफ्तार के लिए पसंद किया जाता है।
इस सेगमेंट में मौजूद स्पोर्ट्स बाइक की रेंज में हम बात कर रहे हैं TVS Apache RTR 200 4V के डुअल एबीएस वेरिएंट के बारे में जो अपनी कीमत के अलावा स्टाइल और स्पीड के लिए युवाओं के बीच पसंद किया जाता है।
TVS Apache RTR 200 4V Dual ABS Price
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी डुअल एबीएस की शुरुआती कीमत 1,44,740 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 1,70,887 रुपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक को खरीदने का आसान प्लान।
TVS Apache RTR 200 4V Finance Plan
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक 1,53,887 रुपये का लोन देगा।
लोन मिलने के बाद आपको 17,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने 4,944 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
TVS Apache RTR 200 4V पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष का समय निर्धारित किया है। इस अवधि के दौरान बैंक दिए जा रहे लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
Bike Finance Plan के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल।
TVS Apache RTR 200 4V Dual Channel ABS Engine and Transmission
टीवीएस मोटर्स में इस बाइक में 197.75 सीसी का सिंगल सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.82 पीएस की पावर और 16.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
TVS Apache RTR 200 4V Dual Channel ABS Mileage
माइलेज को लेकर टीवीएस मोटर्स का दावा है कि ये बाइक 50.70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।