TVS मोटर कंपनी ने घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक TVS Apache RR 310 का अपडेटेड वर्जन लांच किया है। कंपनी ने इस बाइक में अब स्लीपर क्लच को शामिल किया है, जिससे ये बाइक तेज रफ्तार में कॉर्नर पर और भी बेहतर परफॉर्मेंश देगी। टीवीएस की इस नई बाइक की पहली चाभी भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर बल्लेबाज और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी को मिली है।
कंपनी ने नई Apache RR 310 के डिजाइन और लुक्स में भी थोड़ा बदलाव किया है। इसके अलावा ये फैंटम ब्लैक जैसे नए रंग में भी उपलब्घ होगी। स्लीपर चेन के कारण ये बादक कॉर्नर पर गियर के डाउनशिफ्ट के दौरान चेन के स्लीप होने और जर्क लगने से भी बचाती है। इसके अलावा पुराने बाइक के ग्राहक भी अपनी बाइक में स्लीप क्लच लगवा सकते हैं, ये टीवीएस के रेसिंग एक्सेसरीज में उपलब्ध है।
स्लीपर क्लच और लुक के अलावा इस बाइक के मैकेनिज्म और इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें कंपनी ने 313 cc का लिक्विड कूल्ड (DOHC) इंजन का प्रयोग किया है। इस इंजन को टीवीएस मोटर और बीएमडब्ल्यू द्वारा मिलकर तैयार किया गया है। इसमें कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। ये इंजन बाइक को 34 bhp की पावर और 27.3 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।
कंपनी ने नई Apache RR 310 की कीमत 2.27 लाख रुपये तय की है। जो कि पिछले मॉडल से तकरीबन 4,000 रुपये महंगी है। कंपनी का दावा है कि इस नई बाइक का ड्राइविंग एक्सपेरिएंस पहले से और भी बेहतर और स्मूथ होगा। इस बाइक को महेंद्र सिंह धोनी ने लांच किया है। धोनी का बाइक प्रेम सभी को पता है, और वो ही देश में इस बाइक के पहले खरीदार भी बने हैं।
क्या होता है स्लीपर क्लच: सामान्य तौर पर इस तकनीक का मुख्य प्रयोग आपको रेसिंग ट्रैक पर ही देखने को मिलता है। सामान्य बाइक्स में इस तकनीक का खास महत्व नहीं होता है। रेसिंग ट्र्रैक पर चालक जब तेज रफ्तार में कॉर्नर यानी मोड़ पर अपनी बाइक के गियर को डाउनशिफ्ट करता है तो ऐसे में बाइक की स्पीड अचानक से कम हो जाती है। ऐसे इंजन ब्रेकिंग के चलते होता है। इस दौरान चालक को एक झटका भी महसूस होता है और साथ ही स्पीड भी काफी कम हो जाती है। लेकिन स्लीपर क्लच युक्त बाइक्स में गियर कम करने के दौरान स्पीड खास कम नहीं होती है और न ही झटका महसूस होता है। मुख्य रूप से इसका फायदा बाइक रेसिंग में ही देखने को मिलता है।