आसमान छूती पेट्रोल की कीमत के चलते लोगों का रुझान अब माइलेज वाली बाइकों की तरफ होने लगा है ताकि कम से कम पेट्रोल में ज्यादा से ज्यादा माइलेज मिल सके। जिसको ध्यान में रखते हुए तमाम कंपनियां अपनी इन बाइकों पर आकर्षक ऑफर दे रही हैं।
जिसमें आज हम बता रहे हैं देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस द्वारा दिए जा रहे ऑफर के बारे में जिसमें कंपनी ने अपनी तीन प्रमुख बाइकों पर 100 प्रतिशत फाइनेंस और इजी ईएमआई का प्लान दिया है।
टीवीएस कंपनी ने ये ऑफर स्टार सिटी प्लस, रेडियॉन और स्पोर्ट पर शुरू किया है। कंपनी इन तीनों बाइकों पर 100 प्रतिशत फाइनेंस उपलब्ध करा रही है इसके अलावा इसपर 1555 रुपये की इजी ईएमआई का ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही प्रोसेसिंग फीस को भी जीरो रखा गया है।
इन तमाम आकर्षक ऑफर के अलावा कंपनी इन तीनों बाइकों की खरीद पर 5000 रुपये तक की बचत करने का ऑफर भी दे रही है। तो आइए देर न करते हुए जान लेते हैं इन तीनों बाइकों की माइलेज, फीचर्स, और कीमत के बारे में पूरी जानकारी।
TVS Sport: टीवीएस की ये बाइक कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों में से एक है इस बाइक में टीवीएस ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 8.29 पीएस की पावर के साथ 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इसकी माइलेज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक ये बाइक 75 किलोमीटर तक का माइलेज देतीहै। जिसमें आपको मिलती है 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड। इस बाइक की शुरुआती कीमत 56,130 रुपये है। (ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
TVS Star City Plus: टीवीएस की ये बाइक भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में आती है। इसमें कंपनी ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन।
यह इंजन 8.08 बीएचपी की पावर के साथ 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बात करें इसकी माइलेज की तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 85 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 68,465 रुपये है।
TVS Radeon: टीवीएस की ये बाइक न्यू लॉन्च है जिसको मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है जो 8.19 पीएस की पावर के साथ 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस बाइक की माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल पर ये बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 61,242 रुपये है। हर महीने 1,555 रुपये देकर घर लाएं TVS की ये किफायती बाइक्स, 100% फंडिंग के साथ होगी 5,000 रुपये की बचत।