देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की रेंज तेजी से विस्तार कर रही है जिसमें सबसे ज्यादा संख्या स्कूटर की है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कम कीमत में लंबी रेंज और बढ़िया फीचर्स वाले स्कूटर आसानी से मिल जाते हैं।
इस मौजूदा रेंज में हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं Tunwal Elektrika कंपनी के tunwal Elektrika 60 के बारे में जो एक इलेक्ट्रिक मोपेड है। यह मोपेड कम कीमत में लंबी रेंज का दावा करती है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड की खास बात है कि इसे घरेलू और कमर्शियल दोनों कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आप भी डुअल पर्पस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत, फीचर्स, रेंज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
Tunwal Elektrika 60V Price
टनवाल इलेक्ट्रिका ने इस इलेक्ट्रिक मोपेड को 65,040 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। इस मोपेड की यह एक्स शोरूम, कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।
Tunwal Elektrika 60V battery and Power
टनवाल इलेक्ट्रिका में कंपनी ने 60V, 26Ah क्षमता वाला लीथियम आयन बैटरी पैक को जोड़ा गया है। इसके साथ बीएलडीसी मोटर को लगाया गया है।
Tunwal Elektrika 60V Range and Speed
टनवाल इलेक्ट्रिका की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक मोपेड 70 से 120 किलोमीटर तक की रेंज देता है।
Tunwal Elektrika 60V Braking System
कंपनी ने इसके ब्रेकिंग सिस्टम मे फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ स्पॉक व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को लगाया है।
Tunwal Elektrika 60V Features
फीचर्स की बात करें तो टनवाल इलेक्ट्रिका में चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ईबीएस, डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।