भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और प्रदूषण की समस्या के चलते ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में तब्दील हो रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए वाहन निर्माता भी आए दिन नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतार रहे हैं।
इस कड़ी में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की दुनिया में अब एक नए खिलाड़ी की एंट्री हो रही है। जर्मनी स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप ट्रिनिटी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Uranus RS पेश किया है। फिलहाल इसे जर्मनी के बाजार में ही उतारा गया है। वहां इस स्कूटर की कीमत 5,888 यूरो यानी 4,84,800 रुपये है। यह स्कूटर अगले महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। भारत में इस स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Trinity Uranus RS इलेक्ट्रिक स्कूटर 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर एक बार की फुल चार्जिंग में 100 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है।
डिजाइन और फीचर्स
इसके डिजाइन और रंग की बात करें तो Trinity Uranus RS इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी हद तक Bajaj Chetak EV स्कूटर जैसा है। इसमें गोल हेडलाइट दी हुई है। फिलहाल यह स्कूटर काले और सफेद दो रंग में उपलब्ध है। इस स्कूटर में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक फ्लैट फुटबोर्ड, पिलर ग्रैब रेल, सिंगल पीस सीट, गोल हेडलाइट और मिरर दिए हुए हैं। इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए हुए हैं। आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
ट्रिनिटी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 11kW पीक पावर जनरेट करने वाली मोटर दी गई है। यह अधिकतम 110 kmph की टॉप स्पीड दे सकती है। इसमें 4.6kWh क्षमता का डुअल बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक बैटरी 72V क्षमता की और दूसरी बैटरी 32Ah क्षमता की है।
Trinity Uranus RS स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड दिए हुए हैं। लोकल में आने-जाने के लिए इको मोड है। इको मोड में स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटे की है. स्टैंडर्ड मोड इसकी स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। स्पोर्ट मोड में अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर यह स्कूटर दौड़ सकता है।