देश में हाइब्रिड कारों की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के चलते तमाम प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने या तो अपनी मौजूदा कारों के हाइब्रिड वर्जन लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं या नई हाइब्रिड एसयूवी को लॉन्च कर रही हैं।
जिसमें नया नाम जुड़ गया है वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा का जो बहुत जल्द भारत के घरेलू मार्केट में अपनी एक नई हाइब्रिड एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसे इस हाइब्रिड एसयूवी का नाम HyRyder रखा है और इसका रजिस्ट्रेशन कंपनी भारत में करवा चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस हाइब्रिड एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू जून 2022 में करेगी जिसके बाद इस एसयूवी को भारत में अगस्त 2022 में लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा और मारुति इस एसयूवी को एक साथ मिलकर बना रहे हैं जिसे पूरी तरह हाइटेक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस हाइब्रिड एसयूवी एसयूवी में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देने वाली है जिसके साथ 59kW क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक जोड़ा जाएगा। इस हाइब्रिड एसयूवी की सबसे खास बात ये होगी कि ये हाइब्रिड और ईवी मोड में ऑटोमैटिक सेट हो जाएगी।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
टोयोटा की इस हाइब्रिड एसयूवी में कंपनी हाइटेक हाइब्रिड इंजन के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर को भी अब तक की एसयूवी से अलग बना रही हैं जिसके लिए इसके डिजाइन को स्पोर्टी बनाया गया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस हाइब्रिड एसयूवी में हेड अप डिस्प्ले, वॉयस कमांड, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस हाइब्रिड एसयूवी का मुकाबला, एमजी हैक्टर और हुंडई क्रेटा के साथ होना तय माना जा रहा है।
आपको बताते चलें कि मारुति और टोयोटा मिलकर जिस हाइब्रिड एसयूवी को बना रहे हैं उस मारुति सुजुकी भी अलग नाम के साथ लॉन्च करेगी। इसमें टोयोटा इस एसयूवी मारुति से पहले अगस्त में लॉन्च करेगी उसके बाद मारुति सुजुकी इसके दिसंबर 2022 तक भारत की मार्केट में उतार सकती है जिसे थोड़े बहुत एक्सटीरियर में बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा।