Toyota Urban Cruiser: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser को लांच करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी का एक टीजर भी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी आगामी 22 अगस्त को इस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर सकती है। दरअसल, यह एसयूवी टोयोटा और मारुति सुजुकी के एग्रीमेंट का नतीजा है।

यह एसयूवी Maruti Suzuki की मशहूर गाड़ी मारुति विटारा ब्रेजा पर ही बेस्ड है। इससे पहले कंपनी ने इस एग्रीमेंट के तहत Toyota Glanza को लांच किया था, जो कि मारुति बलेनो पर बेस्ड है। जिसे कंपनी ने पिछले साल बाजार में लांच किया था। रशलेन में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की इस आने वाली एसयूवी की एक इंटरनल रिपोर्ट लीक हुई है जिसमें सामने आया है कि इस SUV की बुकिंग आगामी 22 अगस्त को शुरू की जा सकती है। हालांकि अभी इसके बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

हाल ही में इस एसयूवी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें टोयोटा की तकनीक की झलक साफ तौर पर देखने को मिल रही है। इस एसयूवी को मिनी फॉर्च्यूनर भी कहा जा रहा है क्योंकि इसका फ्रंट ग्रिल Toyota Fortuner से मेल खाता है। रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी को टोयोटा ने और भी बेहतर लुक दिया है और कंपनी इसे एक रफ SUV की तरह बाजार में पेश करेगी। इसमें कंपनी ने ट्वीन स्लॉट ग्रिल और एंगुलर क्रोम फ्रेम का प्रयोग किया गया है। इसके अलावां इसमें दिए गए स्किड प्लेट्स इसे प्रॉपर रफ एसयूवी का लुक प्रदान करते हैं।

Toyota ने अभी इस एसयूवी के इंजन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं किया है, लेकिन चूकिं इसे विटारा ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है जो उम्मीद है कि कंपनी इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का K15 पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है जो कि 105Hp की पावर जेनरेट करता है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने विटारा ब्रेजा में भी किया है। हालांकि इसके डीजल वर्जन के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है, हो सकता है कि कंपनी इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारे।

क्या होगी कीमत: हालांकि अभी नई Toyota Urban Cruiser की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी को 8 लाख रुपये की कीमत में लांच कर सकती है। इसकी कीमत मौजूदा Maruti Brezza से ज्यादा होगी। इसके अलावां कंपनी इस एसयूवी में बेहतर फीचर्स और तकनीक का प्रयोग करेगी। आने वाले समय में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में एक और दिग्गज की एंट्री हो रही है, आज से बाजार में नई Kia Sonet की बुकिंग शुरु कर दी गई है।